24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad news : भाजपा की रायशुमारी में हंगामा, विधायक व एलबी सिंह समर्थक उलझे

Dhanbad news : धनबाद विधानसभा क्षेत्र से बेहतर प्रत्याशी के चयन के लिए भाजपा के करीब 500 पदाधिकारियों ने बुधवार को मतदान किया. मतदान के बाद सील बंद बॉक्स को रांची भेज दिया गया.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को हुई भाजपा की रायशुमारी कभी गर्म, कभी नर्म माहौल में संपन्न हुई. इस दौरान अपने-अपने नेताओं के पक्ष में समर्थकों की भीड़ उमड़ती रही. सब जोश में थे और अपने-अपने नेताओं की जीत का दावा कर रहे थे. इस बीच कुछ मामलों को लेकर विधायक राज सिन्हा व एलबी सिंह के समर्थक आपस में उलझ गये, पर पदाधिकारियों व अन्य नेताओं ने मामला शांत कराया. इसके बाद दोनों ही ग्रुप के लोग गले मिले और कहा कि कुछ गलतफहमी हो गयी थी.

इधर, धनबाद विधानसभा क्षेत्र से बेहतर प्रत्याशी के चयन के लिए क्षेत्र के करीब 500 पदाधिकारियों ने वोटिंग में भाग लिया. वोटों की गिनती भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में रांची में करायी जायेगी. इसके लिए वोटिंग बॉक्स को रांची भेज दिया गया है. रायशुमारी करने धनबाद पहुंचे विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी किसलय तिवारी ने पार्टी कार्यालय में किसी भी तरह के हो-हंगामे या बहस से इनकार किया है. श्री तिवारी ने कहा कि वोटिंंग की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष हुई है.

11 बजे से शाम पांच बजे तक चली वोटिंग प्रक्रिया :

धनबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी चयन को लेकर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी किसलय तिवारी के नेतृत्व में दिन के 11 बजे शुरू हुई वोटिंग, शाम के करीब पांच बजे तक चली. जिसे सर्वाधिक वोट प्राप्त होंगे, उसे ही धनबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट का सबसे प्रबल दावेदार माना जायेगा. उसी दावेदार को ही आलाकमान से टिकट दिलाने का प्रदेश नेतृत्व प्रयास करेगा.

किस विधानसभा के कौन हैं प्रभारी :

बता दें कि धनबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए किसलय तिवारी व निवास मंडल, झरिया विस के लिए सत्यनारायण झा बाटुल व बलराम दुबे, बाघमारा विस के लिए शशांक राज व निर्भय शाहाबादी, टुंडी विस के लिए लुइस मरांडी, निरसा विस के लिए प्रदेश महामंत्री सह सांसद प्रदीप वर्मा और सिंदरी विस के लिए सांसद कालीचरण सिंह को प्रभारी बनाया गया है.

रायशुमारी में हर सदस्य को देने थे तीन-तीन नाम :

भाजपा की मंगलवार को रांची में हुई बैठक में पार्टी की रायशुमारी को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये थे. भाजपा नेतृत्व की तरफ से प्रभारियों को एक-एक सील बंद बक्सा दिया गया था. हर सदस्य को तीन-तीन नाम कागज पर लिख कर सीधे सील बंद बक्सा में डालना था. उसके बाद बक्सा को रांची ले जाकर जमा करना था. पहली बार आयोजित इस तरह की रायशुमारी में विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मंडलों के अध्यक्ष, कार्यसमिति के सभी सदस्यों के अलावा जिले के पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. एक विधानसभा क्षेत्र से करीब 300 से अधिक सदस्यों ने अपनी राय दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें