सीबीएसइ की ओर से 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट सीट जारी होने के बाद अब पब्लिक स्कूलों ने प्री बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है. स्कूलों में दिसंबर में प्री बोर्ड परीक्षाएं होंगी. स्कूलों ने इसकी सूचना जारी कर दी है. दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन छात्रों की बेहतर तैयारी के लिए किया जाता है. प्री बोर्ड परीक्षाओं के बाद भी छात्रों के लिए स्पेशल कक्षाएं संचालित की जाएंगी. डीपीएस में सात दिसंबर से प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी. इसका रिजल्ट भी दिसंबर में जारी कर दिया जाएगा. वहीं डीएवी कोयला नगर के प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने बताया कि उनके स्कूल में प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू होंगी. इसका रिजल्ट जनवरी 2025 में जारी किया जायेगा. प्री बोर्ड परीक्षा के बाद छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं चलती रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है