धनबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार में हुई. इसे लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. इवीएम के साथ पूरे बाजार को अर्ध सैनिक बलों के हवाले कर दिया गया था. शनिवार को मतगणना के पहले ही अर्ध सैनिक बल और जिला पुलिस बल ने संयुक्त रूप से पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. दोपहर 12 बजे के बाद रिजल्ट साफ दिखने लगा था. सभी प्रत्याशी के समर्थकों ने बाजार समिति के मुख्य गेट के सामने भीड़ लगा दी और अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी. तब तक पुलिस प्रशासन ने अर्ध सैनिक बलों के माध्यम से वहां लोगों को हटा दिया. इसके बाद वे गोल घेरा बनाकर खड़े हो गये. उस घेरे के अंदर किसी को नहीं आने दिया गया. वह रिजल्ट आने तक अर्द्धसैनिक बल वहीं खड़े रहे.
बिना पास के इंट्री पर थी रोक :
बाजार समिति के मुख्य गेट पर ही मेटल डिटेक्टर लगा दिया गया था. जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा था. सिर्फ उन लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति थी, जिनके पास जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया पास था. इसके अलावा किसी को प्रवेश नहीं दिया गया. इस दौरान पोलिंग एजेंट, प्रत्याशी, पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के लोग ही अंदर जा रहे थे. किसी भी समर्थक व बिना पास वालों लोगों को जाने में पूरी तरह से रोक लगी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है