चलती बाइक पर सवार 34 वर्षीय युवक को सांप ने डंस लिया. तोपचांची के कोटालडीह का रहने वाले वीरेंद्र दास रविवार को अपनी बाइक से बरवाअड्डा के लिए निकले. बरवाअड्डा स्थित एक कूरियर कंपनी में वह बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करते हैं. बरवाअड्डा जाने के दौरान राजगंज फ्लाइओवर से गुजरने के क्रम में सांप ने उनके हाथ पर डंस लिया. सर्पदंश का शिकार होने के बाद उन्होंने अपनी बाइक सड़क किनारे रोक दी. देखा कि उनके हाथ से खून निकल रहा है. देर किये बिना वह बाइक से सीधे एसएनएमएमसीएच पहुंच गये. एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में चिकित्सकों ने तत्काल उनका इलाज शुरू कर दिया. इमरजेंसी में वीरेंद्र को एंटी स्नेक वेनम को डोज दिया गया है. चिकित्सकों ने उन्हें 24 घंटे के ऑब्जर्वेशन में रखा है. वीरेंद्र दास ने बताया कि बाइक चलाने के दौरान उन्हें हाथ में तेज जलन का एहसास हुआ. देखा कि एक सांप हाथ में डंसने के बाद भाग रहा है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि उनकी बाइक पर पहले से सांप कहीं छुपा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है