14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SNNMCH धनबाद के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इन गंभीर बीमारियों का जल्द होगा इलाज

धनबाद के एसएनएमएमसीएच के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी व ऑन्कोलॉजी के मरीजों का जल्द ही इलाज होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने आज इसका निरीक्षण किया है.

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी में आने वाले छह माह में तीन विभागों में चिकित्सा सेवा शुरू करने की घोषणा स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने की है. गुरुवार को सुपर स्पेशियलिटी में चिकित्सा सेवा शुरू करने को लेकर स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रिम्स की उच्च स्तरीय टीम एसएनमएमसीएच पहुंची थी. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी मौजूद थे.

स्वास्थ्य मंत्री ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री व अपर मुख्य सचिव के साथ उच्च स्तरीय समिति ने सुपर स्पेशियलिटी का निरीक्षण किया. अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री व अपर मुख्य सचिव ने आने वाले छह माह के अंदर सुपर स्पेशियलिटी में कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी व ऑन्कोलॉजी विभाग में चिकित्सा सेवा शुरू करने की घोषणा की. कहा कि इन बीमारियों से संबंधित सभी तरह के ऑपरेशन की सुविधा आने वाले समय में मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी में मिलेगी. सुपर स्पेशियलिटी के बाद स्वास्थ्य मंत्री व अपर मुख्य सचिव ने एसएनएमएमसीएच के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया.

कांट्रेक्ट पर बहाल किये जा रहे चिकित्सक

स्वास्थ्य मंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गयी है. अस्पताल के लिए स्थायी चिकित्सक नहीं मिलने तक कांट्रेक्ट पर चिकित्सकों को बहाल किया जायेगा. बाद में जरूरत के अनुसार प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर समेत अन्य स्वीकृत पदों पर चिकित्सकों को बहाल किया जायेगा.

मेडिकल कॉलेज के कुछ विभाग सुपर स्पेशियलिटी में होंगे शिफ्ट

स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान एसएनएमएमसीएच में पहुंचने वाले मरीजों की समीक्षा की गयी. मंत्री व अधिकारियों पर एसएनएमएमसीएच में मरीजों के दबाव की जानकारी दी गयी. इसे देखते हुए एसएनएमएमसीएच में संचालित कुछ विभागों को सुपर स्पेशियलिटी में शिफ्ट करने में सहमति बनी है. जल्द ही एसएनएमएमसीएच प्रबंधन इस दिशा में कार्य शुरू करेगी. ऑर्थो, सर्जरी समेत कुछ अन्य विभागों को सुपर स्पेशियलिटी में शिफ्ट करने पर विचार किया जायेगा.

पारा मेडिकल छात्रों ने मंत्री के समक्ष की नारेबाजी, वेतन को लेकर एसआर ने किया घेराव

सुपर स्पेशियलिटी का निरीक्षण करने के दौरान पारा मेडिकल छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का घेराव किया. हॉस्टल आवंटित नहीं होने से नाराज पारा मेडिकल छात्रों ने मंत्री के समक्ष नारेबाजी भी की. वही अस्पताल के एसआर चिकित्सकों ने भी मंत्री व अपर मुख्य सचिव का घेराव किया. चार माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर एसआर चिकित्सकों ने मंत्री का घेराव कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा. वही जेआर चिकित्सकों ने मानदेय बढ़ाने व अस्पताल की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री व अपर मुख्य सचिव को सौंपा.

इतना खर्च के बाद अस्पताल की दुर्दशा बर्दाश्त नहीं

निरीक्षण के दौरान मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अस्पताल में कमियाें को देख नाराजगी जतायी. उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी परिसर स्थित महिला वार्ड का निरीक्षण किया. मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य और सुविधाओं की जानकारी ली. वार्ड में बेड की खराब स्थिति और घटिया चादरों को देखकर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की. मंत्री ने ओपीडी और ऑर्थो वार्ड का भी निरीक्षण किया. अव्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने अधीक्षक को फटकार लगायी. कहा कि हम इतने खर्च करते हैं और उसके बावजूद अस्पताल की यह स्थिति चिंताजनक है. अस्पताल की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

क्या कहते हैं मंत्री इरफान अंसारी

स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण कर रहे है. कहा कि यह अस्पताल काफी पुराना है और इसे दुरुस्त करने की जरूरत है. साफ-सफाई और मरीजों के इलाज की व्यवस्था में सुधार किया जायेगा. कहा कि संथाल परगना के लोगों को जल्द ही सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल की सौगात मिलेगी. कहा कि खरमास समाप्त हो चुका है और ऑपरेशन इरफान अंसारी शुरू हो गया है.

डॉ इरफान अंसारी, मंत्री स्वास्थ्य विभाग

क्या कहते हैं अधिकारी

आने वाले समय में मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलेगी. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. जल्द ही धनबाद के लोगों को सुपर स्पेशियलिटी में चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलने लगेगा. मैनपावर समेत अन्य जरूरतों को पूरा करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. एसएनएमएमसीएच के पुराने भवन का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसका निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है.

अजय कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें