16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : गुपचुप बेचने वाले के पुत्र का एफटीआइआइ पूणे में नामांकन के लिए चयन

Dhanbad News : संस्थान में सीट बुक करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर है. 85 हजार रुपये के लिए नामांकन से वंचित रह सकता है बलियापुर का शत्रुघ्न महतो.

Dhanbad News : संस्थान में सीट बुक करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर है. 85 हजार रुपये के लिए नामांकन से वंचित रह सकता है बलियापुर का शत्रुघ्न महतो.

Dhanbad News : बलियापुर के डांगापारा के रहने वाले शत्रुघ्न महतो का चयन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ) में नामांकन के लिए हुआ है. नामांकन के लिए सीट बुक करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर है. लेकिन बेहद प्रतिभाशाली शत्रुघ्न नामांकन से वंचित रह सकते हैं, क्योंकि उनके पास एफटीआइआइ में सीट कंफर्म करने और नामांकन के लिए तय 85 हजार रुपये का शुल्क देने के लिए पैसा नहीं है. शत्रुघ्न ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में इसी वर्ष पीजी मास कम्युनिकेशन के सेमेस्टर फोर की परीक्षा दी है. वह अब अपने नामांकन के लिए मदद मांग रहे हैं. लेकिन अभी तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली है. शत्रुघ्न महतो के पिता रामधीन साव गुपचुप बेच कर किसी तरह अपना बड़ा परिवार चलाते हैं. उनके दो पुत्र व दो पुत्री हैं. उन्होंने हाल में ही अपनी बड़ी पुत्री की शादी की है. परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. शत्रुघ्न बड़ा पुत्र है. ऐसे में उनका परिवार एफटीआइआइ में नामांकन का शुल्क का खर्चा उठाने में सक्षम नहीं है. अब शत्रुघ्न को समाज से मदद की आस है.

बेहद मुश्किल से मिलता है एफटीआइआइ में नामांकन :

एफटीआइआइ में नामांकन बेहद मुश्किल से मिलती है. पूरे देश से छात्र इस में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा देते हैं. प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद भी उन्हें कई दौर के टेस्ट से गुजरना होता है. एपटीआइआइ ने देश को महान कलाकार व फिल्म निर्देशक दिया है. इनमें सुभाष घई, प्रकाश झा, संजय लीला भंसाली, विधु विनोद चोपड़ा, ओमपुरी, नसीरुद्दीन शाह, राजकुमार राव जैसे निर्देशक और अभिनेता शामिल हैं.

शत्रुघ्न महतो ने बताया कि मैं एफटीआइआइ के लिए चयनित होने पर उत्साहित हूं, लेकिन इस बात से डरा हुआ हूं कि अगर 13 नवंबर तक मैं काउंसेलिंग के दौरान अपनी सीट कंफर्म करने के लिए जरूरी राशि नहीं दे पाया तो नामांकन से वंचित हो सकता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें