14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: टाटा कंपनी को देनी होगी डूंगरी के ग्रामीणों को बिजली-पानी व सुविधाएं : विधायक

Dhanbad News: झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि टाटा कंपनी को डूंगरी के रैयतों व ग्रामीणों को पानी-बिजली सहित अन्य सुविधाएं देनी होगी.

रैयतों व ग्रामीणों को संबोधित करतीं झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह.

Dhanbad News: झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि टाटा कंपनी को डूंगरी के रैयतों व ग्रामीणों को पानी-बिजली सहित अन्य सुविधाएं देनी होगी.

Dhanbad News: झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने डूंगरी मौजा के ग्राम थान, आदर्श उच्च विद्यालय, डुमरी जामाडोबा में रविवार को ग्रामीणों की पानी बिजली व अन्य समस्याओं के लेकर बैठक की. इस दौरान डूंगरी के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अगत कराया. कहा : टाटा कंपनी ने खनन कार्य कर ग्रामीणों की जमीन बर्बाद कर दी है. ग्रामीण खेती नहीं कर पा रहे हैं. कंपनी फसल क्षतिपूर्ति के नाम पर खानापूर्ति करती है. विधायक इस पर पहल करे. विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि टाटा कंपनी को डूंगरी मौजा के रैयतों व ग्रामीणों को बिजली पानी अन्य मूलभूत सुविधाएं देनी होंगी. उन्होंने कहा कि टाटा प्रबंधन से वार्ता कर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान कराया जायेगा. मौके पर भीम महतो, कुंदन महतो, जोहार महतो, दिनेश सिंह, अमित महतो, फेकन तुरी, अजय तुरी, दिलीप महतो, धनेश्वर महतो, उत्तम महतो, विशाल महतो, छोटेलाल महतो, संतोष महतो, कविता देवी, छवि देवी, आशा देवी, चंपा देवी, करुणा देवी, गीता देवी, रीता देवी, खुशबू देवी आदि थे.

विधायक ने बाबा सुदेश्वरनाथ मंदिर में मत्था टेका

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने रविवार को जामाडोबा कालीमेला स्थित बाबा सुदेश्वरनाथ शिव मंदिर में मत्था टेका. उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें