झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख को सोमवार को महुदा स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. कब्रिस्तान में ही सहायक अध्यापकों द्वारा एक शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी. शोक सभा की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती ने की. संगठन के महासचिव विकास कुमार चौधरी ने कहा कि महागठबंधन सरकार के साथ सिद्दीक शेख एवं समस्त सहायक अध्यापक तनमन से पूरी तरह खड़ा रहा. प्रधान सचिव सुमन कुमार ने कहा कि मरहूम सिद्दीक शेख सहायक अध्यापकों के अधिकार के लिए संघर्षशील रहे. सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य इकाई सदस्य विनोद बिहारी महतो, संजय दुबे ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सिद्दीक संघर्ष के साथी रहे हैं. इसीलिए उनके मृत्यु दिवस को शहादत दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इस दौरान संघ के जमालुद्दीन अंसारी, सलाकत अंसारी, तुलसी महतो, आशीष कुमार, गोड्डा जिला सचिव नसीमुद्दीन अंसारी, शब्बीर अंसारी, सरायकेला खरसावां जिला संयोजक साकेत शेखर, बेलाल अहमद, दिलशाद अंसारी, नीलांबर रजवार सहित कई सदस्य मौजूद थे.
सहायक अध्यापकों के हक व अधिकारी के लिए आवाज उठायेंगे : जयराम महतो
डुमरी के विधायक जयराम महतो ने कहा कि सहायक अध्यापकों के बल पर ही झारखंड की प्राथमिक शिक्षा की रीढ़ टिकी हुई है. पारा शिक्षकों के द्वारा लंबे समय से सेवा एवं संघर्ष किया जा रहा है. इसलिये विधानसभा के बाहर व अंदर उनके हक व अधिकार की लड़ाई के लिए संघर्ष करेंगे. विधायक ने शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह से मोबाइल पर बात कर अनुकंपा पर आश्रित को नौकरी दिलाने के प्रावधान का लाभ की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है