13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : बोले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव- यादव को भंइस नहीं पटक सकी, तो भाजपा का पटकेगी

कांग्रेस सह इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी अजय दुबे के समर्थन में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने की जनसभा

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी व भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘तुम तो ठहरे परदेशी, साथ क्या निभाओंगे. झूठ बोलोगे, तो हाथ मलते रह आओंगे’. कहा : भाजपा तलवार व नफरत बांट रही है. हम प्रेम बांट रहे हैं. भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है, हम संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. तेजस्वी यादव अपने पिता पूर्व मंत्री लालू प्रसाद के स्टाइल में दिखे. भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यादवों को जब भंइस नहीं पटक सकी, तो भाजपा का पटकेगी. भाजपा समाज को तोड़ने का काम कर रही है. हम समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं. वे रविवार को धनबाद से कांग्रेस सह इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी अजय दुबे के पक्ष में भूली के एमपीआइ मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने झारखंड से भाजपा को उखाड़ फेंकने के संकल्प दोहराते हुए धनबाद विधानसभा से अजय कुमार दुबे को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. श्री यादव ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी झूठी पार्टी है. जब गैस सिलिंडर 400 रुपए व डीजल-पेट्रोल 60 रुपये था, तो कहती थी महंगाई डायन खाय जात है. अब जब गैस सिलिंडर एक हजार के पार हो गया. पेट्रोल-डीजल 100 रुपया पार कर गया. तब भाजपा के लिए महंगाई भौजाई हो गयी है. उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को जनता भाजपा को झारखंड व फिर वर्ष 2025 में बिहार से उखाड़ फेकने का काम करेंगी.

हम डरने वाले नहीं, हमारे पूर्वज का जन्म ही जेल में हुआ :

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा कभी गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी की बात नहीं करेगी. जबकि हम रोजगार देने की बात करते हैं. जो रोजगार व विकास की बात करेगा, उसे भाजपा सरकार जेल भेजने का काम करेगी. झारखंड में हेमंत सोरेन को जेल भेजा, बिहार में लालू यादव को जेल भेजा. मेरा मोछ भी नहीं उगा, तो था तो मेरे ऊपर केस करा दिया. लेकिन हम जेल जाने से डरने वालों में से नहीं है. हम रघुवंशी है. हमारे पूर्वज का जन्म ही जेल में हुआ हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में पुन: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. प्रदेश की जनता ने अपना निर्णय ले लिया है. हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल का बकाया माफ, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रहे है. दिसंबर से उसे और बढ़ाने व मजबूती के साथ जारी रखेगी.

तेजस्वी को सुनने को उमड़ा जनसैलाब :

भूली में आयोजित सभा में तेजस्वी यादव को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. एमपीआई मैदान महिलाओं और पुरुषों से खचाखच भर गया था. लोगों व गाड़ियों की भीड़ इतनी थी कि शक्ति मार्केट रोड और सी ब्लॉक रोड पर जाम लग गया. कार्यक्रम का संयोजक मनोज सिंह दिनेश यादव और नगर अध्यक्ष रौशन कुमार ने किया, जबकि संचालन योगेंद्र सिंह योगी ने की. तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह सुबह से भी एमपीआइ मैदान में जमे रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने की निगरानी करते रहे.

महागठबंधन ने दिखायी एकता :

तेजस्वी यादव की जनसभा में धनबाद विस क्षेत्र के प्रत्याशी अजय कुमार दुबे मौजूद थे. वहीं महागठबंधन की एकता भी दिखी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाकपा माले के नेता भी मंच पर मौजूद रहे. मौके पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक दुबे, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, बजेंद्र प्रसाद सिह, संतोष सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, सुंदर यादव, निसार आलम, मनोज सिंह, दिनेश यादव, सुनील पासवान, राजू हाड़ी, बृजेश कुमार, रोशन कुमार, प्रमोद पासवान, गंगा बाल्मीकि, गुड्डू चौधरी, रवि पासवान, अशोक दुबे, नौशाद खान, ब्रिजेन्द्र प्रताप सिंह, बिपिन, सीता राणा व बीरू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें