28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सितंबर से धनबाद शहर को मिलेगा 10 एमएलडी अतिरिक्त पानी

शहरी जलापूर्ति योजना व जेनएनयूआरएम योजना की जलापूर्ति के लिए नगर निगम और एजेंसी के बीच हुआ करार

एक सितंबर से धनबाद शहर को 10 एमएलडी अतिरिक्त पानी मिलेगा. फिलहाल 55 एमएलडी पानी शहर को उपलब्ध कराया जा रहा है. 10 एमएलडी अतिरिक्त पानी के लिए नगर निगम व मेसर्स अभय सिन्हा के बीच करार हुआ है. मैथन जलापूर्ति के अलावा जेएनएनयूआरएम योजना के जामाडोबा जलापूर्ति का काम भी मेसर्स अभय सिन्हा को दिया गया है. एक सितंबर से मैथन जलापूर्ति से 10 एमएलडी व जामोडाबा जामाडोबा जलापूर्ति से 33 एमएलडी अतिरिक्त पानी मिलेगा. बतातें चले कि फिलहाल जामाडोबा से 14 एमएलडी पानी की जलापूर्ति करायी जा रही है. नये एग्रीमेंट के तहत एक सितंबर से जामाडोबा से 33 एमएलडी अतिरिक्त पानी की सप्लाई की जायेगी. मेमको मोड़, भूली, कुसुंडा, वासेपुर व तेतुलमारी को मिलेगा लाभ : जामाडोबा से 33 एमएलडी अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से बिग बाजार, स्टील गेट, मेमको, भूली, तेतुलमारी, कुसुंडा आदि क्षेत्रों में साथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिलेगा. 365 करोड़ की जेएनएनयूआरएम योजना के तहत 30 जलमीनारों से पानी सप्लाई करना था. तकनीकी कारणों से मात्र 11 जल मीनारों से जलापूर्ति हो रही थी. एक सितंबर से सभी जलमीनारों से जलापूर्ति होने लगेगी.

यह भी पढ़ें

10 जलमीनारों से ठप रही जलापूर्ति, ढाइ लाख से ज्यादा की आबादी रही प्रभावित :

शहरी जलापूर्ति योजना अंतर्गत गुरुवार को 10 जलमीनारों से पेयजल की सप्लाई पूरी तरह ठप रही. इस वजह से शहर के विभिन्न क्षेत्रों के करीब ढाइ लाख लोगों को गुरुवार को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ा. बकाया को लेकर डीवीसी ने बुधवार को मैथन स्थित इंटकवेल की बिजली काट दी थी. सुबह से लेकर शाम तक मैथन स्थित इंटकवेल की बिजली कटी रही. ऐसे में इंटकवेल का मोटर नहीं चला. मोटर बंद होने के कारण धनबाद के भेलाटाड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक रॉ वाटर समय पर नहीं पहुंचा. बाद में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों द्वारा जल्द बकाया भुगतान के आश्वासन के बाद डीवीसी ने मैथन इंटकवेल की बिजली सप्लाई शुरू की. गुरुवार की सुबह सीमित मात्रा में भेलाटांड़ स्थित प्लांट पहुंचे रॉ वाटर की ट्रीटमेंट के बाद सिर्फ नौ जलमीनारों से पानी छोड़ा गया. पेयजल विभाग के अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, मनईटांड़, मटकुरिया, धोवाटांड़, गांधी नगर, भूदा, बरमसिया, धनसार व वासेपुर जलमीनार से जलापूर्ति ठप रही. पेयजल विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को 19 जलमीनारों से नियमित जलापूर्ति की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें