13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के छह विस सीटों के लिए आज थमेगा चुनावी शोर, शाम पांच बजे के बाद चलेगा डोर टू डोर

सभी प्रत्याशियों तथा दलों द्वारा कल प्रचार में पूरी ताकत झोंकी जायेगी.

धनबाद जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रचार का शोर सोमवार शाम को थम जायेगा. शाम पांच बजे के बाद डोर टू डोर अभियान ही चलेगा. 20 नवंबर को धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा, टुंडी व बाघमारा विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले मतदान को लेकर 18 नवंबर शाम को चुनाव प्रचार थम जायेगा. कल अंतिम दिन कई आम सभाएं, रोड शो, बाइक जुलूस निकाला जायेगा. साथ ही वाहनों में भोंपू लगा कर प्रचार में भी कल तेजी रहने की संभावना है. सभी प्रत्याशियों तथा दलों द्वारा कल प्रचार में पूरी ताकत झोंकी जायेगी. धनबाद जिला में सबसे ज्यादा प्रत्याशी टुंडी विधानसभा क्षेत्र में हैं. सभी प्रत्याशी कल से बूथ मैनेजमेंट पर फोकस करेंगे. बूथ कमेटियां बन चुकी है. उनके साथ बूथ पर वोट कैसे मिले पर चर्चा कर रणनीति बनायी जायेगी.

डिजिटल प्रचार पर खूब रहा जोर :

इस बार विधानसभा चुनाव में आम सभा, रोड शो के साथ-साथ डिजिटल प्रचार पर खूब जोर रहा. लगभग सभी प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया को हैंडल करने के लिए टीम हायर कर रखा था. कई प्रत्याशियों के तरफ से छोटे चार पहिया वाहन पर एलइडी स्क्रीन लगा कर प्रचार किया जा रहा था. इसमें प्रत्याशी के काम-काज एवं वादों के साथ-साथ पार्टी के वादों को भी प्रचारित किया जा रहा था. पिछले दो-तीन दिनों के दौरान बड़े दलों के साथ-साथ छोटे दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों का प्रचार वाहन भी खूब घूमा. पूरे दिन मुहल्लों में किसी न किसी प्रत्याशी का प्रचार वाहन घूम रहा था.

धनबाद में सबसे ज्यादा , झरिया में सबसे कम बूथ :

धनबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र है. यहां कुल बूथों की संख्या 458 है. जबकि सिंदरी में 426, निरसा में 424, झरिया में 340, टुंडी में 369 तथा बाघमारा में 355 मतदान केंद्र है. धनबाद विस क्षेत्र में सबसे ज्यादा 4,60, 342 मतदाता हैं. जबकि सबसे कम 2,91,679 मतदाता बाघमारा विस क्षेत्र में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें