26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा महानगर के विक्षुब्धों ने शुद्धीकरण के लिए किया हवन

कहा : जिलाध्यक्ष हटाओ, पार्टी बचाओ अभियान जारी रहेगा, प्रदेश नेतृत्व कराये आरोपों की जांच

भाजपा महानगर के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने नवगठित जिला कमेटी में भीतरघातियों की घुसपैठ के खिलाफ शुद्धिकरण हवन का आयोजन किया. वहीं प्रदेश नेतृत्व से आरोपों की जांच कराने की मांग की. रविवार को भाजपा के विक्षुब्ध कार्यकर्ता रणधीर वर्मा चौक पर जुटे और पार्टी में शुद्धीकरण के लिए हवन किया. सभी ने जिलाध्यक्ष पर लोकसभा चुनाव में निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाया. बताया कि जिला कमेटी में कई भीतरघातियों को पदाधिकारी बना दिया गया. दागियों को भी पद दिये गये हैं. भाजपा प्रदेश कार्य समिति के पूर्व सदस्य रामदेव महतो ने कहा कि जिन लोगों ने इस बार लोकसभा चुनाव में पूरी निष्ठा से काम किया, उन्हें किनारे कर दिया गया. पूर्व जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह चंद्रवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल ने कहा कि संगठन की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखने के लिए दागियों से पार्टी को बचाना प्रथम कर्तव्य है. कार्यक्रम में पूर्व जिला पदाधिकारी नितिन भट्ट, संजय झा, चंद्रशेखर मुन्ना, राज कुमार सिंह नन्हकी, अनिल शर्मा, सुखेश कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक सिन्हा, प्रीतपाल सिंह आजमानी, अरुण साव, संतोष कुमार, अभिषेक पांडेय, लल्लू तिवारी, संतोष साव, मनोज यादव बेबी, आला पाल, विशाल श्रीवास्तव, देवचंद्र ठाकुर, बीरेंद्र वर्मा, कृष्णा मोदी, जयंत चौधरी, रंजन गुप्ता, गोविंद पाठक, मनोज भवानी, राजेश श्रीवास्तव, बिनोद सिन्हा, जीतेन्द्र झा, अजय तिवारी, कैलाश गुप्ता, सुनील साव, रामजी मिश्रा, शशिकांत निराला, मनोज साव आदि थे.

भाजपा के विवाद को सुलझाने आज आयेंगे प्रदीप वर्मा :

भाजपा महानगर जिला कमेटी गठन के बाद उत्पन्न विवाद को सुलझाने के लिए पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह सांसद प्रदीप वर्मा सोमवार को धनबाद आयेंगे. जानकारी के अनुसार श्री वर्मा यहां महानगर व ग्रामीण जिला कमेटी के साथ संयुक्त बैठक करेंगे. बैठक में अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. साथ ही महानगर व ग्रामीण जिला कमेटी की घोषणा के बाद हो रहे विवाद को भी सुलझाने की कोशिश करेंगे. सूत्रों के अनुसार विक्षुब्धों को भी मिलने के लिए बुलाया गया है. दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें