23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : एक्सप्लोसिव प्लांट से चोरी मामले में तीन गिरफ्तार, सामग्री बरामद

Dhanbad News : एक्सप्लोसिव प्लांट से चोरी मामले में तीन गिरफ्तार, सामग्री बरामद

Dhanbad News : बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के माटीगढ़ा स्थित इंडियन ऑयल एक्सप्लोसिव प्लांट में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले का बाघमारा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को माटीगढ़ा लालबंगला निवासी अजय कुमार मुंडा, शेखर कुमार पासवान तथा हरिहरपुर थाना क्षेत्र के गोमो आजाद नगर टेहराटांड़ निवासी अकेली शेख उर्फ अर्जुन बंगाली को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. बाघमारा थानेदार चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि सात जनवरी की रात को प्लांट की चहारदीवारी में घुस कर एक विद्युत सामग्री की चोरी कर ली गयी थी. प्लांट इंचार्ज अब्दुल शाहिद की शिकायत पर पुलिस ने माटीगढ़ा लालबंगला में छापेमारी कर अजय कुमार मुंडा एवं शेखर कुमार पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए इस घटना में आजाद नगर टेहराटांड़ के अकेली शेख का नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने अकेली शेख को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गये सामानों में एक-एक बलैन्डर, तीन बैट्री आजादनगर कबाड़खाना से बरामद किया. इसके अलावा मधुबन वाशरी में बुधवार रात हुई चोरी के 18 पीस रोलर, बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का एक लाल रंग का लूना तथा एक मोबाइल फोन जब्त किया है.

कतरास : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल

शुक्रवार को कतरास इलाके में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित एक युवक घायल हो गया. भटमुड़ना मोड़ के समीप एक बाइक की चपेट में कोयरीडीह 4 नंबर निवासी महिला मुंद्रिका देवी (50) घायल हो गयी. महिला को तिलाटांड़ क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से एसएनएमएममसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस चालक सुशील कुमार मरांडी समेत बाइक को थाना ले आयी. बताया जाता है कि बोकारो चास निवासी बाइक चालक सुशील सोहराय पर्व को लेकर बरवाअड्डा जा रहा था. इसी बीच सड़क पार कर रही महिला मुंद्रिका देवी बाइक के धक्के से सड़क पर गिर कर घायल हो गयी. वहीं श्यामडीह शिशु मंदिर के समीप ब्रेकर के पास तेज गति से चला रहे बाइक सवार गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. पता चला है कि बाइक सवार युवक नशे में थे.जिसके कारण स्पीड ब्रेकर के कारण असंतुलित हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घायल को निचितपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां से चिकित्सक ने धनबाद अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें