धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को धनबाद आ रहे हैं. वह हर्ल के सिंदरी उर्वरक प्लांट समेत 35747 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. मुख्य कार्यक्रम हर्ल प्लांट में होगा. हर्ल परिसर को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पीएम 17 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करनेवाले हैं. इनमें से 12 परियोजनाएं रेलवे की हैं. सात योजनाओं का शिलान्यास व दो का उद्घाटन होना है. तीन-तीन लाइन की ट्रेन सर्विस को भी हरी झंडी दिखायी जायेगी. पांच योजनाओं में से दो कोल, एक एमओसीएफ व दो पावर से जुड़ी हैं, जिनका उद्घाटन होना है. पीएम मोदी के दौरे की प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. गुरुवार को बरवाअड्डा से लेकर सिंदरी तक रिहर्सल किया गया. दोनों ही कार्यक्रम स्थलों को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को सिंदरी में तैयारियों की समीक्षा की. डीजीपी ने पैदल मार्च किया. प्रधानमंत्री हर्ल परिसर में बने हेलीपैड पर पूर्वाह्न 10:45 बजे पहुंचेंगे. यहां से सीधे सड़क मार्ग से हर्ल के सीसीआर रूम जायेंगे, जहां पूर्वाह्न 11 बजे बटन दबाकर हर्ल को देश के किसानों को समर्पित करेंगे. वह 11:05 बजे हर्ल परिसर में बने सभा स्थल पर पहुंचेंगे. कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, केंद्रीय खाद्य, उर्वरक व रसायन तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तथा धनबाद सांसद पीएन सिंह भी शामिल होंगे.
सिंदरी में 45 मिनट रुकेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी सिंदरी में लगभग 45 मिनट तक रुकेंगे. वह 8939 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) प्लांट के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करेंगे. पीएम सिंदरी से ही धनबाद रेल मंडल की कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. वह हर्ल के कुछ कर्मियों से बातचीत भी कर सकते हैं. मोदी शुक्रवार को बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर भाजपा द्वारा आयोजित क्लस्टर स्तरीय जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधेंगे.
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- 350 करोड़ की लागत से प्रधानखांटा-पाथरडीह बाजार-भोजूडीह 17.10 किमी लाइन का दोहरीकरण कार्य
- 63 करोड़ की लागत से सिंदरी मार्शलिंग यार्ड का रिमॉडलिंग कार्य, तीन किमी का सिंदरी मार्शलिंग यार्ड-सिंदरी टाउन साउथ लाइन कार्य
- 167 करोड़ की लागत से जमुनियाटांड़-चंद्रपुरा रेल सेक्शन का आठ किमी दोहरीकरण कार्य
- 138 करोड़ की लागत से पतरातू से टोकीसूद तक 7.2 किमी तक रेल ओवर लाइन का कार्य
- 143 करोड़ की लागत से कुजू से रांची रोड तक 7.27 किमी का वाइ कनेक्शन लाइन कार्य
- 479 करोड़ की लागत से धनबाद से चंद्रपुरा तक 28 किमी का लाइन कार्य
- 12334 करोड़ की लागत से सोननगर से अंडाल तक 305 किलोमीटर की दो रेललाइन
इन योजनाओं का होगा उद्घाटन
- 3200 करोड़ की लागत से तैयार टोरी-शिवपुर फर्स्ट एंड सेकंड लाइन व बिराटोली-शिवपुर थर्ड लाइन 37.9 किमी
- 753 करोड़ की लागत से तैयार मोहनपुर-हंसडीहा तक 38 किलोमीटर नयी लाइन
- 292 करोड़ से तैयार नॉर्थ उर्मार सीएचपी-एसआइएलओ, सीसीएल रामगढ़
- 894 करोड़ की लागत से निर्मित टोरी-शिवपुर थर्ड रेल लाइन
- 8939 करोड़ रुपये से निर्मित हर्ल सिंदरी
- 469 करोड़ से बनी एफजीडी यूनिट बोकारो थर्मल स्टेशन ए बोकारो
- 7526 करोड़ की लागत से नॉर्थ करणपुर एसटीपीपी चतरा में बनी 660 मेगावाट की यूनिट
इन ट्रेनों को दिखायेंगे हरी झंडी
- देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन सर्विस, शिवपुरी स्टेशन पर लॉन्ग हॉल फ्रेट ट्रेन व टाटानगर और बदमपहाड़ में मेमू ट्रेन