प्रबंधन व प्रशासन के साथ वार्ता में शामिल भौंरा के लोग.
Dhanbad News:प्रबंधन ने नियमित जल छिड़काव कराने व हैवी ब्लास्टिंग नहीं करने पर सहमति जतायी. 15 दिनों के अंदर दूसरा ट्रांसपोर्टिंग मार्ग बनवाने की बात कही गयी.Dhanbad News:इजे एरिया अंतर्गत संचालित फायर फोर ए पैच व सी टू मेगा परियोजना से बढ़ते प्रदूषण व हैवी ब्लास्टिंग की समस्या को लेकर बुधवार को सी टू पैच के समीप त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें बीसीसीएल प्रबंधन, आउटसोर्सिंग प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन व भौंरा के लोग शामिल थे. इस दौरान लोगों ने प्रदूषण, हैवी ब्लास्टिंग पर अंकुश लगाने, नये ट्रांसपोर्टिंग मार्ग को बंद करने, जल छिड़काव कराने की मांग की.
लोगों ने कहा- प्रदूषण से जीना हो रहा है मुहाल
लोगों ने कहा कि परियोजना में बिना जल छिडकाव के कोयला खनन से इलाके में प्रदूषण फैल रहा है. धूलकण व छाई उड़ कर लोगों के घरों में पहुंच रहा है. इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. हैवी ब्लास्टिंग से घरों में दरार पड़ रही है. अविलंब प्रदूषण व हैवी ब्लास्टिंग रोकी जाये. नये ट्रांसपोर्टिंग मार्ग को बंद कर परियोजना से रास्ता निकलने की मांग की. इस पर बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने परियोजना में नियमित जल छिड़काव कराने व हैवी ब्लास्टिंग नहीं करने पर सहमति जतायी. लेकिन प्रबंधन नये ट्रांसपोर्टिंग मार्ग बंद करने पर सहमत नहीं हुआ. इसके कारण लोगों ने हंगामा किया. बाद में प्रबंधन ने 15 दिन के अंदर दूसरा ट्रांसपोर्टिंग मार्ग बनाने पर सहमति जतायी. इसके बाद लोग शांत हुए.
ये शामिल थे वार्ता में
वार्ता में भौंरा यूनिट के पीओ बीके पांडेय, देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के निदेशक कुंभनाथ सिंह, प्रबंधक मिथिलेश सिंह, भौंरा ओपी के सअनि मनोज कुमार, पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव, जेसीबीएस के सह संयोजक शंभू वर्णवाल, रितेश गुप्ता, चंद्रावती देवी, उमेश यादव, गुड्डू पांडेय,एमडी वसीम रजा, मनीष पांडेय, कोमल प्रवीन, असलम अंसारी, बबलू अंसारी, शांति देवी, राजमनी देवी, फातीमा खातून आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है