18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीबीएमकेयू के दो सबसे प्रमुख कॉलेजों को मिले सबसे कम नीड बेस्ड शिक्षक

पीके रॉय व एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को मिले तीन-तीन शिक्षक

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में लंबे इंतजार के बाद चयनित नीड बेस्ड शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी है. विवि द्वारा 25 विषयों के 111 नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. हालांकि विज्ञापन 25 विषयों के 125 शिक्षकों के लिए निकाला गया था. सभी चयनित शिक्षकों को विवि पीजी विभाग के साथ विवि के अधीन 13 अंगीभूत कॉलेजों में नियुक्ति दी गयी है.

सबसे अधिक 15 शिक्षक मिले विवि पीजी विभाग को :

इसमें सबसे अधिक शिक्षक विवि पीजी विभाग को मिले हैं. पीजी के 10 विषयों में 15 शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. जिन विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है, उनमें मास कम्युनिकेशन (2), मैनेजमेंट (2), फॉरेन लैंग्वेज (2), कॉमर्स (1), एजुकेशन (1), लाइफ साइंस (1), गणित (1), जियोलॉजी (2), कंप्यूटर साइंस (2) और इंवायरमेंट एंड डिजास्टर मैनेजमेंट (1) शिक्षक मिले हैं. विवि के दो सबसे प्रमुख कॉलेज पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज हैं. पीके रॉय विवि का प्रीमियर कॉलेज है. इन दोनों कॉलेजों को सबसे कम तीन-तीन शिक्षक मिले हैं. पीके रॉय को गणित में एक, फिजिक्स में एक और हिंदी में एक शिक्षक मिले हैं. जबकि एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को इंग्लिश में एक, इतिहास में एक और गणित में एक शिक्षक मिले हैं.

चास कॉलेज और नये कॉलेजों को सबसे अधिक शिक्षक :

विवि के पुराने अंगीभूत कॉलेजों में सबसे अधिक चास कॉलेज, चास को 10 शिक्षक मिले हैं. चास कॉलेज को गणित में एक, केमिस्ट्री में एक, फिजिक्स में एक, कॉमर्स में दो, भूगोल में एक, हिंदी में दो और इंग्लिश में दो शिक्षक मिले हैं. जबकि नये अंगीभूत कॉलेजों में डिग्री कॉलेज गोमिया को 10 शिक्षक मिले हैं. यहां गणित में एक, केमिस्ट्री एक, कॉमर्स में दो, खोरठा में एक, भूगोल में एक, पॉलिटिकल साइंस में एक, इतिहास में एक, हिंदी में एक और इंग्लिश में एक शिक्षक मिले हैं.

डिग्री कॉलेज झरिया व टुंडी को मिले नौ-नौ शिक्षक :

डिग्री कॉलेज झरिया को फिजिक्स में एक, सोशियोलॉजी में एक, इतिहास में एक, अर्थशास्त्र में एक, भूगोल में एक, कॉमर्स में दो, गणित में एक और हिंदी में एक शिक्षक मिले हैं. जबकि डिग्री कॉलेज टुंडी को गणित में एक, केमिस्ट्री में एक, ज्योग्राफी में एक, फिजिक्स में एक, कॉमर्स में दो, सोशियोलॉजी में एक, अर्थशास्त्र में एक, हिंदी में एक शिक्षक मिले हैं. इनके साथ ही आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर को आठ, बीएसके कॉलेज मैथन को नौ, सिंदरी कॉलेज को आठ, कतरास कॉलेज को चार, आरएसपी कॉलेज को आठ, बीएस सिटी कॉलेज को नौ, केबी कॉलेज बेरमो को छह शिक्षक मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें