बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ स्थित छठ तालाब में संदिग्ध अवस्था में मुन्नी देवी (29 वर्ष) का शव मिलने के मामले में सोमवार को मृतका के मायके हजारीबाग जिला विष्णुगढ़ के अजलजामु से परिजन व गांव के लोग बरवाअड्डा थाना पहुंचे. थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि से मिलकर कहा कि मुन्नी देवी (29 वर्ष) की हत्या की गयी है और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को तालाब में फेंक दिया गया है.
पति पर लगाया तलाक मांगने का आरोप :
मृतका मुन्नी के मामा बसंत सोनी ने बताया कि 2012 में मुन्नी की शादी दिनेश सोनार के साथ हुई थी. शादी बाद से ही पति दिनेश सोनार व उसके ससुरालवाले मुन्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. गत अगस्त माह में भी दिनेश सोनार ने निर्मम तरीके मुन्नी की पिटाई की थी. तब मुन्नी ने धनबाद महिला थाना में लिखित शिकायत की थी. फिर थाना में मुन्नी को ठीक से रखने का वादा कर बांड भरकर दिनेश सोनार छुटा था. बसंत सोनी ने दिनेश सोनार पर दूसरी लड़की से संबंध होने का भी आरोप लगाया. कहा कि दिनेश मुन्नी पर लगातार तलाक देने का दबाव बना रहा था. दिनेश व उसके घरवालों ने मुन्नी की हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया. श्री सोनी ने पुलिस से भेलाटांड़ लाहबनी धैया निवासी दिनेश सोनार व उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.ससुराल वाले गरम रड से मुन्नी को दागते थे: अनिता देवी :
मृतका मुन्नी देवी की मां स्व. जुगल प्रसाद की पत्नी अनिता देवी ने कहा कि गत तीन वर्षो से मुन्नी को उसके ससुरालवाले कुछ ज्यादा ही परेशान कर रहे थे. उसके साथ हमेशा मारपीट करते व गरम रड से उसे दाग देते थे. दामाद दिनेश सोनार व उसके परिजनों से हमारा पूरा परिवार परेशान रहता था.तैरना जानती थी मुन्नी : अमन :
मुन्नी के भाई अमन सोनी ने कहा कि उसकी बहन मुन्नी तैरना जानती थी. वह बढिया तैराक थी. उसके तालाब में डूबकर मरने की बात हास्यास्पद है. इधर मुन्नी देवी के दोनों बच्चे आर्यन कुमार (10 वर्ष) व आनंद कुमार (आठ वर्ष) अपनी मां को खोज रहे थे. मामा, नानी उन्हें किसी तरह बहला-फुसला रहे थे.खुदिया नदी के किनारे हुआ अंतिम संस्कार :
मुन्नी देवी का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. बाद में उसका अंतिम संस्कार गोविंदपुर खुदिया नदी के किनारे किया गया. इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुन्नी के पति दिनेश सोनार व उसके बड़े भाई रमेश प्रसाद को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में दिनेश बार-बार अपना बयान बदल रहा है. थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा कि मुन्नी के परिजनों की शिकायत पर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है