17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालूबथान में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्ष भिड़े, स्थिति नियंत्रण में

कालूबथान में दो पक्षों में भिड़ंत

कालूबथान ओपी क्षेत्र के मुकुंदडीह गांव में मनसा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बुधवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को शांत करवाया. इस संबंध में एक पक्ष के सेनापति मंडल ने विसर्जन यात्रा को रोक मारपीट तथा गाली गलौज करने की शिकायत की है. समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत में सेनापति मंडल ने कहा कि विसर्जन के दौरान जैसे ही मूर्ति को दूसरे पक्ष की बस्ती से ले जाया जाने लगा, कुछ लोगों उसे बाधित किया. विसर्जन में शामिल लोगों के साथ गाली-गलौज एवं धक्का मुक्की की. जुलूस में गांव की महिला एवं बच्चे भी शामिल थे. लोगों ने सूझबूझ के साथ काम किया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल मामला शांत है. गांव में पुलिस जमी हुई है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा, मामला नियंत्रण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें