विशेष संवाददाता, धनबाद.
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने कहा है कि शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में अल्ट्रा साउंड जांच में इंडोर मरीजों को प्राथमिकता दी जा रही है. जल्द ही इंडोर के साथ-साथ आउटडोर मरीजों को भी यह सुविधा मिलेगी. उपायुक्त ने मंगलवार को प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि एसएनएमएमसीएच में बहुत दिनों से अल्ट्रा साउंड नहीं हो रहा था. इसे चालू कराया गया है. महिला रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की गयी है. अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि ओपीडी में आने वाले मरीजों की भी पैथोलॉजिकल एवं रेडियोलॉजी से संबंधित जांच एसएनएमएमसीएच में ही हो सके. कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की भीड़ ज्यादा है. जबकि सदर अस्पताल में बेड खाली रह जा रहा है. इस पर मंथन चल रहा है. सामान्य बीमारी के मरीजों का उपचार सदर अस्पताल में ही हो जाये. सदर अस्पताल का बेहतर उपयोग किया जायेगा. दूसरे जिलों से आने वाले मरीजों के कारण भी एसएनएमएमसीएच में मरीजों की भीड़ हो रही है. संबंधित जिलों से भी बातचीत होगी, ताकि गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को ही उपचार के लिए एसएनएमएमसीएच रेफर किया जाये.डेंगू को लेकर नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीमें कर रही काम : जिले में फैल रहे डेंगू की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं के जवाब में डीसी ने कहा कि इसके लिए नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रही है. आज भी सिविल सर्जन से इस मामले में रिपोर्ट मांगी गयी है. पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मामले में कुछ कमी आयी है. यहां डेंगू से बचाव के लिए दवा की कमी नहीं है. किसी को भी डेंगू का लक्षण लगे तो सदर अस्पताल या किसी भी सीएचसी या एसएनएमएमसीएच में उपचार करा लें. सभी को नि:शुल्क दवाएं दी जा रही है. साथ ही जांच की भी व्यवस्था है. नगर निगम को भी लगातार सफाई अभियान चलाने को कहा गया है. जहां कहीं भी डेंगू के संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं. वहां पर कैंप लगा कर जांच करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है