16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News:हाइवा की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, हंगामा

Dhanbad News:फुफवाडीह-मुर्गाबनी के बीच जोरिया में निर्माणाधीन पुल पर हुई घटना. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुल निर्माण कर रहे मजदूरों को खदेड़ कर भगाया.

Dhanbad News:गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड फुफवाडीह-मुर्गाबनी के बीच जोरिया में निर्माणाधीन पुल पर गुरुवार को हाइवा की चपेट में आने से तिलाबनी गांव निवासी धनंजय मुर्मू (50) की अस्पताल में शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी. हाइवा वहां गिट्टी गिरा कर लौट रहा था. घटना के बाद चालक हाइवा खड़ा कर भाग गया. इधर, धनंजय की मौत की सूचना मिलने पर तिलाबनी व मुर्गाबनी के ग्रामीणों ने पहुंच कर पुल निर्माण कर रहे मजदूरों को खदेड़ दिया. इसकी सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन की. पुलिस ने अस्पताल से मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. गोविंदपुर थाना के एसआइ दिनेश कुमार मेहता ने हाइवा चालक पर कार्रवाई तथा मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए.

बेटे को खाना पहुंचा कर घर लौट रहा था धनंजय मुर्मू

बताया जाता है कि धनंजय मुर्मू अपने छोटा बेटा अविनाश मुर्मू, जो गहिरा स्थित कार्बन भट्टा में काम करता है, उसे खाना पहुंचाने गया. बेटे को खाना पहुंचाने के बाद वह गहिरा मोड़ से मछली लेकर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में जोरिया में निर्माणाधीन पुल में गिट्टा गिरा कर लौट रहा हाइवा (जेएच 10एएच 4118) ने उसे अपने चपेट में ले लिया. हाइवा का पिछला चक्का चढ़ने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना पाकर धनंजय का पुत्र गाड़ी लेकर पहुंचा और घायल पिता को असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है. पुत्री की शादी हो चुकी है.

हाइवा मालिक ने 40 हजार रुपये मुआवजा देने पर जतायी सहमति

घटना को लेकर गोविंदपुर थाना में वार्ता हुई, जिसमें मुर्गाबनी निवासी हाइवा मालिक ने मृतक के आश्रित को 40 हजार रुपये मुआवजा देने पर सहमति जतायी. वार्ता में जिप सदस्य लक्ष्मी मुर्मू, झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, सचिव मन्नू आलम, मुखिया अख्तर अंसारी, हकीमुद्दीन अंसारी, साहेबराम हेंब्रम शामिल थे. गोविंदपुर इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने कहा कि हाइवा चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जिप सदस्य लक्ष्मी मुर्मू ने कहा कि पुल निर्माण स्थल सुरक्षा का इंतजाम होने तक वहां काम बंद रहेगा.

—————————–

सड़क हादसे में तेलमच्चो के युवक की गयी जान

धनबाद-बोकारो फोरलेन पर महुदा मोड़-तेलमच्चो के बीच डाउन गोलाई में गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में तेलमच्चो निवासी सुभाष साव (43) की मौत हो गयी. शुक्रवार को बोकारो में पोस्टमार्टम के बाद शव के तेलमच्चो लाने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक का एक 17 साल का बेटा व 14 साल की एक बेटी है. घटना के बाद सुभाष के वृद्ध माता-पिता, पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.

महुदा मोड़ से रात में घर लौट रहा था सुभाष

सुभाष साव बाइक से रात 9:30 बजे महुदा मोड़ गया था. देर रात वह अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में फोरलेन महुदा मोड़-तेलमोच्चो के बीच डाउन में अज्ञात हाइवा ने उसे धक्का मार दिया. इससे सड़क किनारे नाले में गिर कर वह बेहोश हो गया. सूचना पाकर महुदा पुलिस पहुंची और सुभाष को उठा कर बीजीएच ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का खोनाठी में ससुराल है. सूचना पाकर उसके ससुर बैकुंठ साव पहुंचे. शुक्रवार को सांसद ढुलू महतो व उनके भाई बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें