पुटकी.
पीबी प्रोजेक्ट मेन गेट के समीप इगलदीप आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कराया जा रहा बाउंड्री निर्माण का काम गुरुवार को अरलगड़िया के रैयत व ग्रामीणों ने विरोध कर रोक दिया. ग्रामीणों ने नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया. जानकारी के अनुसार कार्यस्थल से करीब 5 सौ मीटर की दूरी पर उपद्रवियों द्वारा पटाखा फोड़ कर ग्रामीणों में दहशत फैलाने का भी प्रयास किया गया. इधर ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन बिना बात किये अचानक चहारदीवारी करा रहा है. इसकी सूचना मिलने पर अरलगड़िया के दर्जनों महिला – पुरुष कार्यस्थल पर पहुंचे. बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों को देखते हुए पुटकी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली, केंदुआडीह पुलिस, भागाबांध ओपी पुलिस के अलावा इगल कंपनी के निजी सुरक्षा गार्ड, अतिरिक्त जिला बल पुलिस को भी बुला लिया गया. इसके बाद पुटकी थाना प्रभारी श्री करमाली ने ग्रामीणों से बात की और उन्हें पुटकी थाना बुलाया. थाना में मौजूद डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम ने ग्रामीणों को शुक्रवार को पुटकी थाना परिसर में वार्ता करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण लौट गये. वार्ता में पुटकी सीओ, थाना प्रभारी, पीबी एरिया एवं आउटसोर्सिंग कम्पनी के अधिकारी मौजूद रहेंगे. इधर ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में किये आंदोलन के बाद आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन ने रैयतों को नियोजन देने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन कंपनी ने बिना किसी वार्ता किये ही बाउंड्री निर्माण कार्य शुरू कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है