धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को मतदान होगा. यहां 20,81,742 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. बुधवार को होने वाले चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं. धनबाद जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 20 प्रत्याशी टुंडी विस क्षेत्र से मैदान में हैं. सदर धनबाद विस क्षेत्र से 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि सिंदरी एवं निरसा से नौ-नौ प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं. बाघमारा में 13 तथा झरिया से 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. धनबाद व टुंडी में इवीएम का दो-दो कंट्रोल यूनिट लगेगा. जबकि शेष चारों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मशीन ही लगेगा.
झरिया में बड़े पैमाने पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात :
धनबाद जिला के 776 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल, 51 नक्सल प्रभावित व 37 वल्नरेबल बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अधिकांश स्थानों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किये गये हैं. धनबाद जिला में कुल 103 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स आयी है. झरिया में सबसे ज्यादा पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती हुई है. प्रशासन की पूरी नजर झरिया के संवेदनशील बूथों पर ही है.कहां कितने मतदाता करेंगे मतदान
विस क्षेत्र मतदाताधनबाद 4,67,386सिंदरी 3,64,662निरसा 3,31,939झरिया 3,02,673
टुंडी 3,19441बाघमारा 2,95,391कुल 20,81,742
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है