22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के निजी अस्पतालों में इलाज की दर फिक्स कराएंगे : ढुलू महतो

धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने कहा है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना चुनावी स्टंट है. इससे किसी को लाभ नहीं मिलने वाला है. श्री महतो ने कहा कि वह धनबाद में अस्पतालों में इलाज की दर फिक्स करायेंगे.

विशेष संवाददाता, धनबाद.

धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने कहा है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना एक चुनावी स्टंट है. इससे किसी को लाभ नहीं मिलने वाला है. अबुआ आवास योजना के तहत राज्य में कितने लोगों को आवास मिला है. श्री महतो ने रविवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि धनबाद में अस्पतालों में इलाज की दर फिक्स करायेंगे. कहा कुछ अस्पतालों से शिकायत मिली है. गरीबों के लिए उपयोगी आयुष्मान भारत योजना को लेकर भी अस्पतालों की शिकायत मिली है. बीसीसीएल में रेफर के मामलों में भी शिकायत है. धनबाद के डीसी से मिल कर इस दिशा में पहल करेंगे. सांसद ने कहा कि अस्पतालों में आइसीयू के नाम पर काफी पैसा लिया जाता है. यह सब तय होना चाहिए. पहले से मरीज को पता होना चाहिए. यदि ज्यादा चार्ज है, तो उसको कम करना होगा. यह मनमानी नहीं चलेगी.

झारखंड में विधि-व्यवस्था बदतर, दारोगा भी सुरक्षित नहीं :

सांसद ने झारखंड की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि राज्य में दारोगा की हत्या हो रही है. समझ सकते हैं कि कानून व्यवस्था की कितनी खराब स्थिति है. कहा कि मोदी सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के लिए भी है. भावी पीढ़ी की भी चिंता की गयी है. रोजगार कौशल प्रशिक्षण,ऊर्जा सुरक्षा, नवाचार, अनुसंधान एवं विकास के लिए काफी पैसा दिया गया है. कांग्रेस जैसी पार्टी को विकास से मतलब नहीं है, इसलिए बजट की कांग्रेस आलोचना करती है. झारखंड सरकार की मंईयां योजना पर सांसद ने कहा कि यह सब चुनावी स्टंट है. जनता समझती है. लोगों को पता है कि कितनों को अबुआ आवास मिला. वही हाल मंईयां योजना का होगा. इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, संजीव अग्रवाल, संजय झा, मानस प्रसून, प्रियंका पाल, जदयू के रामस्वरूप यादव भी मौजूद थे.

जमीन मिले तो एयरपोर्ट बनाने में परेशानी नहीं :

धनबाद में एयरपोर्ट के सवाल पर सांसद ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ जमीन आवंटन कर दे. इसके बाद धनबाद को तुरंत एयरपोर्ट मिल जायेगा. नागरिक उड्डयन मंत्री से दो-दो बार मिल चुके हैं. झारखंड सरकार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पत्राचार भी किया है. झारखंड सरकार जैसे ही जमीन आवंटित कर देगी, धनबाद में एयरपोर्ट की स्वीकृति हो जायेगी. फ्लाईओवर पर कहा कि मंत्री ने आश्वस्त किया है, वैसे कुछ लोग फ्लाइओवर को लेकर नाराजगी प्रकट कर रहे हैं. सबसे मिल बैठक कर विचार किया जाएगा.

घुसपैठियों से बिहारियों की तुलना गलत :

सांसद ने कहा कि मौजूदा सरकार तुष्टीकरण पर आमादा है. इसीलिए झारखंड में बिहारियों की तुलना घुसपैठियों से की जा रही है. बयान देने वाले की मानसिकता का अंदाजा लगा सकते हैं. घुसपैठ बड़ा मुद्दा है और भाजपा इसके सख्त खिलाफ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें