30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्ग के एटीएम कार्ड से 40 हजार की निकासी

भुक्तभोगी ने झरिया थाना में की शिकायत, पुलिस कर रही है जांच

भुक्तभोगी ने झरिया थाना में की शिकायत, पुलिस कर रही है जांच झरिया के एमओसीपी सेक्टर वन ब्लॉक नंबर-21 परघा थाना तिसरा निवासी दिनेश रविदास (61) ने झरिया थाना में मंगलवार को शिकायत देकर उनके खाता से एटीएम कार्ड के माध्यम से चार बार में 40 हजार रुपये निकासी करने की शिकायत की है. पीड़ित ने कहा है कि सोमवार की दोपहर 2.50 बजे बैंक ऑफ इंडिया के सब्जी बाजार स्थित एटीएम में पैसा निकासी करने गये थे. तभी उनका कार्ड मशीन में फंस गया. मशीन का बटन काम नहीं कर रहा था. जब एटीएम कार्ड नहीं निकला, तो वहीं दीवार पर चिपकाये गये गार्ड के मोबाइल नंबर पर फोन किया. उधर से बताया गया कि बैंक ऑफ इंडिया झरिया शाखा चले आइये. तब कार्ड को मशीन में ही छोड़कर बैंक ऑफ इंडिया शाखा पहुंचा. वहां से यूको बैंक झरिया शाखा भेजा गया. यूको बैंक पहुंचते ही उनके मोबाइल पर चार मैसेज आये. उसमें 10-10 हजार कर चार बार में 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. उसके बाद आनन-फानन में अपने खाता को लॉक करवाया. उसके बाद झरिया थाना पहुंचकर मंगलवार को शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें