केंदुआ.
केंदुआ में बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे दो महिलाएं चेहरे पर नकाब पहनकर एक मेडिकल स्टोर और रेडीमेड कपड़ों की दुकान से लगभग सात हजार का सामान चुरा लिया. बाद में स्टोर के सेल्समैन को शक हुआ तो उसने सीसीटीवी कैमरा चेक किया. इसके बाद महिलाओं की करतूत का पता चला. इस पर सेल्समैन ने पीछा कर एक महिला को पकड़ लिया. पुलिस को सूचित करने पर महिला माफी मांगते हुए सामान लौटाने लगी. हालांकि पुलिस उसे थाना ले गयी.पूछताछ में उनसे अपनी और अपनी साथी महिला की जानकारी दी. इसके बाद, पुलिस ने महिला के साथी को फोन कर थाना बुलाया. इसी दौरान, महिलाओं की पैरवी के लिए पुटकी से एक नेताजी थाना पहुंचे. धनबाद से भी एक और नेताजी को बुलाया. इसके बाद धनबाद से पहुंचे नेताजी ने थाना में महिलाओं व दुकानदारों के बीच समझौता करा दिया. दुकानदारों को चोरी गयी सामान का मूल्य चुका दिया गया. महिलाओं को भी भविष्य में गलत काम न करने की नसीहत देकर घर भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है