धनबाद पालिटेक्निक में झरिया व धनबाद विधानसभा के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाये गये थे. विधानसभा के बूथ के अनुसार काउंटर बना था. मंगलवार को यहां पोलिंग पार्टियों को जरूरी सामग्री उपलब्ध करायी जा रही थी. इस दौरान किस बूथ पर जाकर चुनाव ड्यूटी करनी है, यह भी जानकारी दी गयी. यहां चुनाव सामग्री लेने के बाद मतदानकर्मी अपने पहचान के लोगों का हालचाल लेते दिखे. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने भी डिस्पैच सेंटरों का मुआयना किया.
सर कहां लगी है ड्यूटी…: सर कैसे है आप. ड्यूटी कहां लगी है. मेरी ड्यूटी, तो फलाने बूथ पर लगी है. कितने वोटर हैं. मेरे बूथ पर तो 1200 से अधिक वाेटर हैं. सामान मिला लेते है. इसके बाद जायेंगे. आपकी ड्यूटी किस बूथ पर पड़ी है, अभी आ ही रहे है. सामग्री लेने पर पता चलेगा किस बूथ का जाना है. ठीक है. धनबाद पोलिटेक्निक में डिस्पैच सेंटर में ऐसे वाक्य हर तरफ सुनायी पड़ रहे थे. पोलिंग पार्टियों में शामिल कर्मी जब चुनाव सामग्री लेने के लिए पोलिटेक्निक पहुंचे, तो यहां उन्हें अपने पहचान वाले लोगों से भी मुलाकात हो गयी. चुनाव सामग्री लेकर लोग एक दूसरे का हालचाल लिया.फोटो खिंचवाते व मतदान की अपील करते दिखे लोग :
चुनाव सामग्री लेकर जाने के दौरान मतदानकर्मी अपने मोबाइल से फोटो खिंचवाते भी दिखे. कर्मियों में एक उत्साह देखा गया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से भी उनकी तस्वीर ली जा रही थी, साथ ही वीडियो बनाया जा रहा था. वीडियो के माध्यम से पोलिंग पार्टियां लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे थे. इसी में 128 नवंबर बूथ पर ड्यूटी के लिए इवीएम लेकर निकली तनुजा दत्ता ने उत्साह के साथ कहा कि वोटिंग कराने के लिए वह तैयार है. 20 नवंबर को आप वोट देने मतदान केंद्र जरूर आये.कृषि बाजार डिस्पैच सेंटर : सुबह नौ बजे कीट लेकर मतदान केंद्र के लिए रवाना होने लगे थे कर्मी
बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार प्रांगण में बनाये गये डिस्पैच सेंटर में सुबह छह बजते ही मतदान कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. यहां टुंडी, बाघमारा व सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों पर चुनाव ड्यूटी में लगाये गये मतदानकर्मियों के लिए किट उपलब्ध कराया जा रहा था. कोई रिंग बस सेवा, तो कोई अपने वाहन से डिस्पैच सेंटर पहुंच रहा था. कृषि बाजार प्रांगण के बाहर पहुंचने पर सभी अपनी टीम का इंतजार करने लगे. टीम के लोगों के पहुंचने पर सभी डिस्पैच सेंटर की ओर बढ़ चले. हर विधानसभा से संबंधित बूथ के लिए किट वितरण की अलग-अलग व्यवस्था थी. मतदानकर्मियों ने अपने-अपने संबंधित विधानसभा अंतर्गत कैंप में पहुंचकर पहले कागजी प्रक्रिया पूरी की. सुबह लगभग नौ बजे कर्मी अपनी टीम के साथ किट लेकर अपने-अपने बूथों के लिए रवाना होने लगे. दोपहर के लगभग एक बजे तक मतदान कर्मियों ने किट कलेक्ट किया. मतदान कर्मियों को बूथ तक पहुंचाने के लिए रिंग बस सेवा की व्यवस्था की गयी थी. नाश्ते के बाद बूथ के लिए रवाना हुए कर्मी : मतदान किट लेने के बाद कर्मियों ने पहले नाश्ता किया. जिला प्रशासन द्वारा सभी के लिए पैकेट फूड की व्यवस्था की गयी थी. कुछ कर्मियों को पैकेट फूड पसंद नहीं आया. ऐसे कर्मी कृषि बाजार प्रांगण में बनाए गये दीदी किचन में नाश्ता करते दिखें. इसके अलावा कृषि बाजार प्रांगण में लगी लिट्टी की दुकानों में भी कर्मियों की भीड़ रही. महिला कर्मियों को बूथ तक पहुंचाने के लिए उपलब्ध करायी गयी कार : विधानसभा चुनाव में महिला कर्मियों की भी ड्यूटी लगायी गयी है. महिला कर्मियों को बूथ तक लेकर जाने के लिए छोटे वाहनों की व्यवस्था की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है