22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में बिजली गिरने से 2 बच्चों की हुई मौत

दुमका जिले में वज्रपात की घटना में दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई है. उन्हें तुरंत दुमका मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है.

दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिरुडीह गांव में गुरुवार दोपहर को हुए वज्रपात में दो बच्चों की मौत हो गई. इस घटना में चिरुडीह गांव निवासी इब्राहिम अंसारी का बेटा मिस्वाज आंसारी(12) और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मझलाडीह गांव निवासी का ताज हुसैन का बेटा मो इनायत हुसैन (8) शामिल थे. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को बादल छाने के बाद दोनों बच्चा घर के सामने पेड़ के नीचे खेल रहा था. अचानक वज्रपात होने से अचानक वज्रपात होने से दोनों बेहोश होकर गिर गये. परिजनों की नजर पड़ी तो आनन फानन में दोनों को उठाकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की जानकारी नगर थाना को दे दी गयी है. जानकारी के मुताबिक मो इनायत हुसैन चिरुडीह गांव में अपने मामा के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

कैसे करें बचाव

  • वज्रपात से बचने के लिए किसी पक्के मकान में तुरंत शरण लें
  • अगर कहीं सफर कर रहे हैं तो अपने वाहन में ही रहें
  • अगर बाहर हैं तो पेड़ या किसी जंगल में शरण लें
  • घायल व्यक्ति को तुरंत प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती करें

क्या न करें

अगर बिजली गिरें तो कुछ ऐसे काम होते हैं जिन्हें बिल्कुल नहीं करना चाहिए. जैसे

  1. कभी भी बिजली चमकने पर छत, आंगन या किसी खुले स्थान पर न जाएं
  2. पानी के स्रोत के करीब न जाएं जैसे तालाब, नदी , डैम आदि
  3. बिजली के उपकरणों से तुरंत बिजली का कनेक्शन काट लें
  4. बिजली गिरने के दौरान कभी भी वाहन न चलाएं

Also Read : देवघर : ड्रग्स, लड़की और दोस्ती, ये तीनों बनीं सिविल इंजीनियरिंग छात्र आर्यन की मौत की वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें