23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : एक बाइक पर 4 लोगों को बैठाना पड़ा महंगा, सड़क दुर्घटना में 2 युवक की मौत, घायल 2 युवक देवघर रेफर

सड़क दुर्घटना की रोकथाम को लेकर बराबर लोगों को जागरूक किया जाता है. इसके बावजूद लाेग सचेत नहीं होते हैं. दुमका के देवघर-हंसडीहा मुख्य सड़क पर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो घायल युवक को देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

Jharkhand News: सरकार, विभिन्न विभाग, थाना की पुलिस तथा स्कूल के बच्चे सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करते रहते हैं, पर लोग किस कदर लापरवाही बरतते हुए अपनी जान गंवा देते हैं. इसकी बानगी है दुमका के एनएच-133 स्थित देवघर-हंसडीहा मुख्य सड़क पर भलुआ मोड़ के समीप मंगलवार की देर शाम हुआ हादसा. एक बाइक पर सवार चार युवकों को मस्ती महंगी साबित हुई. दो की मौके पर ही मौत हो गयी. अन्य दो युवक को देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जिसमें एक की हालत चिकित्सकों ने अत्यंत नाजुक बतायी है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, मंगलवार 21 मार्च, 2023 की देर शाम एक बाइक पर दिग्घी गांव के चार युवक कोठिया हाट से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चारों युवक बीच सड़क पर गिर पड़े. एनएच एंबुलेंस द्वारा चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने दो युवक भोली दास (21 वर्ष) और भालू दास (16 वर्ष) को मृत घोषित किया गया जबकि लोधो दास (18 वर्ष) और सुमन कुमार (17 वर्ष) की गंभीर हालत देखते हुए उसे देवघर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी युवक के परिजनों को मिलते ही भागे भागे गिरते पड़ते अस्पताल पहुंचे. जहां दो युवक की मौत की खबर सुनते ही दहाड़ मार रोने लगे. जिससे पूरा माहौल गमगीन बन गया. पुलिस ने दोनों युवक के शव को थाना ले आया. बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा जाएगा.

जांच में जुटी पुलिस

एक बाइक पर चार लोड बैठना काफी महंगा पड़ गया. पुलिस द्वारा बराबर कड़ी चेतावनी के बाद भी लोगों को कोई असर नही हो रहा है, जिसका खमियाजा परिजनों को भुगतना पड़ रहा है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि उक्त युवक के परिजन काफी रो रहे हैं. अभी बता नहीं पा रहे हैं कि किस वाहन ने धक्का मारा है. पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.

Also Read: झारखंड के पाकुड़ में 9 महीने से लेकर 15 साल के बच्चों को लगेंगे मिजिल्स रूबेला के टीके

79 दिनों में हादसे ने निगलीं 61 की जान

दुमका जिले में एक जनवरी से 21 मार्च, 2023 तक 79 दिनों में 61 लोगों की जान चली गयी है. अधिकांश हादसे की वजह लापरवाही ही सामने आयी है. हादसे में जान गंवाने वालों में ज्यादातर युवा वर्ग के लोग रहे हैं, जो बिना कुशल ड्राइविंग सीखे और यातायात सुरक्षा के नियमों का पालन किये ही गाड़ी लेकर सड़क पर उतर जा रहे हैं. दुमका में अब भी अधिकांश दोपहिया चालक हेलमेट के बगैर ही गाड़ी चलाते दिखते हैं और चेकिंग के दौरान पुलिस को तो चकमा दे देते हैं, लेकिन हादसे में वे बच नहीं पाते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें