संवाददाता, दुमका मसलिया थाना क्षेत्र के डोमकट्टा गांव के पास बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 32 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान जामा थाना क्षेत्र के पंचकठिया गांव निवासी प्रेम सोरेन के रूप में हुई है. घायल युवक राजेश किस्कू का इलाज दुमका के पीजेएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, प्रेम सोरेन अपने दोस्त राजेश किस्कू के साथ बाइक से डोमकट्टा अपनी बहन के घर सोहराय पर्व का निमंत्रण देने गये थे. गांव पहुंचने के बाद ही, पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद परिवार वालों ने आनन-फानन में दोनों को पीजेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान प्रेम सोरेन ने दम तोड़ दिया. राजेश किस्कू की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रेम सोरेन के निधन की खबर मिलते ही परिवार में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. गुरुवार सुबह नगर थाना की पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों का बयान लिया. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने इसे परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात ट्रक चालक की तलाश में जुट गयी है. छोटे-छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का साया प्रेम सोरेन शादीशुदा था और उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार में सोहराय पर्व की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया. परिजनों ने बताया कि जिस त्यौहार की खुशी में प्रेम बहन के घर गया था, अब वही घर शोक में डूब गया है. इस दर्दनाक घटना ने उक्त परिवार के साथ-साथ पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है. —————————————————– सोहराय का निमंत्रण देने बहन के घर जा रहा था युवक मसलिया थाना क्षेत्र के डोमकट्टा गांव के पास हुआ हादसा ट्रक ने पीछे से बाइक में मारा था धक्का, घटना के बाद फरार हादसे में घायल दूसरे युवक की हालत गंभीर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है