12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल से वाराणसी भेजी गयी 36 लाख की सुपारी गायब, खाली ट्रक दुमका में मिली, दो गिरफ्तार

बंगाल से वाराणसी भेजी गयी 36 लाख की सुपारी रास्ते में ही गायब हो गयी. खाली ट्रक झारखंड के दुमका से बरामद की गयी है. इस सिलिसले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ट्रक के चालक और खलासी से पूछताछ कर रही है.

दुमका (आनंद जायसवाल) : बंगाल से वाराणसी भेजी गयी 36 लाख की सुपारी रास्ते में ही गायब हो गयी. खाली ट्रक झारखंड के दुमका से बरामद की गयी है. इस सिलिसले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ट्रक के चालक और खलासी से पूछताछ कर रही है.

पश्चिम बंगाल के डानकुनी थाना क्षेत्र से 7 जनवरी को 36 लाख रुपये की सुपारी लेकर गायब हुआ ट्रक दुमका में बरामद हुआ है. ट्रक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. ट्रक में लदी सुपारी गायब थी और ट्रक के चालक व खलासी दोनों बदल चुके थे.

वर्तमान में खाली ट्रक को चला रहे चालक व खलासी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दुमका पहुंचे डानकुनी थाना के सब-इंस्पेक्टर और मामले के अनुसंधानकर्ता मलय घोष ने बताया कि कोलकाता के महर्षि देवेंद्र रोड के जय सेल्स कॉरपोरेशन के राकेश गुप्ता ने RJ29 GA7503 नंबर के ट्रक से वाराणसी की श्री कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी को भेजने के लिए 360 बोरी सुपारी लोड करायी थी.

Also Read: बिहार से बंगाल जा रहा मवेशियों से लदा तीन ट्रक जब्त, 72 मवेशी जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

सात जनवरी को चला यह ट्रक 10-11 जनवरी तक वाराणसी पहुंच जाना था. ट्रक चिरकुंडा व पालमी टोल प्लाजा से गुजरा भी था. बाद में वह ट्रक ट्रेसलेस हो गया. चालक-खलासी ने तो अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिये. ट्रक के मालिक का भी मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा.

Undefined
बंगाल से वाराणसी भेजी गयी 36 लाख की सुपारी गायब, खाली ट्रक दुमका में मिली, दो गिरफ्तार 2

ऐसे में इन तीनों की संलिप्तता से पूरे ट्रक के गायब होने का अहसास श्री गुप्ता को हुआ, तो उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद ली और डानकुनी में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने जब जानकारी जुटाने का प्रयास किया, तो ट्रक का चालक इकलाम के बुलंदशहर और ट्रक के मालिक जावेद शुभान के भी वहीं के होने की जानकारी मिली.

झारखंड पुलिस सेली मदद

बाद में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ट्रक के दुमका के आसपास होने की जानकारी जुटायी, तो झारखंड पुलिस की मदद ली. इसके बाद दुमका नगर थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार के सकारात्मक प्रयास से ट्रक को गांधी मैदान के पास जब्त कर लिया गया. वहीं, चालक फजूर खान व खलासी रजमल को हिरासत में ले लिया गया.

चालक और खलासी अब भी फरार

डानकुनी से भी पुलिस पहुंच गयी. ट्रक के चालक ने बताया कि इस ट्रक को लेकर वे सामान लेकर दुमका आये थे और ट्रक खाली कर चुके थे. सुपारी लेकर जो ट्रक में चालक-खलासी चले थे, वे दूसरे लोग थे. वे लोग किराना का माल लोड करके यहां के लिए 24 तारीख को चले थे.

Also Read: पुलिस और प्रशासन से नाराज झारखंड की इस कांग्रेस विधायक ने लौटा दिये बॉडीगार्ड

अब बंगाल की पुलिस उस ट्रक में लदी सुपारी लेकर चलने वाले फरार हुए ट्रक चालक इकलास, ट्रक के खलासी व मालिक का पता लगाने में जुटी है और इस बात की पड़ताल करने में जुटी है कि आखिर यह सुपारी कहां बेची गयी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें