13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले के 27वें दिन बाबा फौजदारीनाथ दरबार में भीड़ उमड़ी, 66,985 कांवरियों ने की स्पर्श पूजा

शिव के सावन में भक्ति का अदभुत संगम सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में दिख रहा है. बोल बम के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा.

बासुकिनाथ. श्रावणी मेला महोत्सव 2024 के 27वें दिन शनिवार को बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में कांवरियों की भीड़ लगी रही. शिव के सावन में भक्ति का अदभुत संगम सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में दिख रहा है. तीन बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण में कांवरियों की भीड़ लगी रही. बोल बम के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह का पट कांवरियों के जलार्पण हेतु खोल दिया गया. शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 66,985 कांवरियों ने जलार्पण किया. कतारबद्ध होकर महिला-पुरुष कांवरियों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. कांवरियों की कतार संस्कार मंडप होते हुए शिवगंगा पीड़ तक पहुंच गयी थी. उमस भरी गरमी धूप छांव के बीच शिवभक्त कांवरिया मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ की भक्ति में पसीने से तर-बतर होकर नाच गा रहे थे. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गुंजायमान रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 5,693 कांवरियों ने जलार्पण काउंटर में जल डाला. श्रद्धालु एलईडी में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का दर्शन कर काउंटर पर गंगाजल अर्पित किया. काउंटर से गंगाजल पाइप लाइन द्वारा गर्भगृह में सीधे बाबा के शिवलिंग पर गिरता है.

दानपेटी से 12,72,845 रुपये मंदिर को मिले :

मंदिर न्यास पर्षद को विभिन्न स्रोतों से 12,72,845 रुपये प्राप्त हुए. मंदिर प्रांगण स्थित विभिन्न दानपेटी से 5,03,400 रुपये नगद, मंदिर गर्भगृह गोलक से 53,300 रुपये एवं गोलक से प्राप्त हुए. अन्य स्रोतों से 11 हजार 145 रुपये प्राप्त हुए. मंदिर गर्भगृह गोलक से निकली राशि की गिनती मंदिर प्रशासनिक भवन में सीसीटीवी की निगरानी में अधिकारी के समक्ष की गयी. कांवरिया प्रसाद स्वरूप सोने एवं चांदी के सिक्के की खरीददारी मंदिर कार्यालय से करते हैं. मंदिर में चढ़ावे में आनेवाले सोने एवं चांदी से सिक्के को बनाया जाता है.

2350 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम किया :

शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत शनिवार को 2350 श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ पर सुलभ जलार्पण किया. इस व्यवस्था के तहत मंदिर न्यास समिति को 7 लाख 05 हजार रुपये की आमदनी हुई. शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत कांवरियों ने मंदिर कार्यालय से 300 रुपये का टोकन लेकर, सिंह द्वार से श्रद्धालु को मंदिर प्रांगण में प्रवेश कराया गया. मंदिर प्रांगण स्थित विशेष द्वार से श्रद्धालु मंदिर गर्भगृह में प्रवेश कर सुलभ जलार्पण करते हैं. मंदिर प्रबंधन के इस व्यवस्था से कांवरिया खुश हैं.

मेला क्षेत्र में तीसरी आंख की है नजर :

मंदिर व इसके आसपास 650 सीसीटीवी की मदद से अधिकारी मेला क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं. मंदिर प्रशासनिक भवन के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी की मदद से मंदिर व मेला क्षेत्र के प्रत्येक गतिविधियों पर वरीय अधिकारी नजर रखे हुए हैं. शनिवार को एसडीपीओ संतोष कुमार, चरणजीत सिंह, मंदिर प्रभारी सह सीओ आशुतोष ओझा, बीडीओ कुंदन भगत कंट्रोल रूम से सीसीटीवी की मदद से मंदिर व मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर बनाये रखे. एसडीपीओ व मंदिर प्रभारी की देख-रेख में श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ का जलार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें