महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा फौजदारीनाथ का मंदिर सज-धज कर तैयार हो गया है. मंदिर प्रांगण स्थित विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिर को आकर्षक फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. यजमान बने एसडीओ कौशल कुमार, मंदिर विदकरी शौखी कुंवर एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा परंपरागत तरीके से वैवाहिक रस्म शुरू किया गया. शुक्रवार को पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की शादी होगी. बाबा फौजदारीनाथ व मैया पार्वती को विदकरी शौखी कुंवर द्वारा गुरुवार को उबटन लगाया गया. उनके परिजनों की महिलाओं द्वारा लावा-कांसा भूंजकर उसे पीसकर हल्दी, मेथी, कांसा, सरसों मिलाकर उबटन बनाया गया. जिसे बाबा फौजदारीनाथ एवं माता पार्वती सहित दस महाविद्या देवी को लगाया गया. ज्ञात हो कि पूरे वर्ष भर में भोलेनाथ को एक बार ही सरसों तेल लगाया जाता है. अन्य दिनों में भोलेनाथ पर सरसों तेल चढ़ाना निषिद्ध है. मंदिर में ढोल ढाक के बीच शौखी कुंवर व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण में बाबा का लावा कांसा भूंजने की रस्म पूरी की गयी. पिसे हुए लावे कांसे को सुगंधित तेल, सरसों तेल व हल्दी में मिलाकर उबटन बनाकर बाबा फौजदारीनाथ को मंदिर गर्भगृह में विधि-विधान के साथ लगाया गया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विवाह की रस्म शुरू हुई. मंदिर प्रांगण में महिलाओं द्वारा इस अवसर पर विवाह के मंगल गीत गाए गए. माता के प्रसाद स्वरूप महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर पहनाया. माता पार्वती को विधि-विधान के साथ सोना, चांदी, काजल, वस्त्र, अलता, दुर्बा आदि चढ़ाया गया. गुंबद पर से उतारे गए पंचशूल, त्रिशूल व कलश को साफ-सुथरा कर महाशिवरात्रि के दिन विदकरी परिवार के सदस्यों द्वारा चढ़ाया जाएगा. बाबा के गुंबद से उतारे गए कलश व त्रिशूल को मंदिर कर्मी द्वारा अबीर, नींबू व गुड़ मिलाकर उसे साफ किया गया.
सदावरत का वितरण किया :
मंदिर प्रबंधन व श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में गुरुवार की देर संध्या धरनार्थियों, साधु-संतों एवं गरीब जरूरतमंदों के बीच एसडीओ कौशल किशोर, सीओ आशुतोष ओझा, बीडीओ कुंदन भगत द्वारा सदावरत का वितरण किया गया. सदावरत में चावल, दाल, आलू आदि सामान का वितरण किया गया. मंदिर प्रांगण में सदावरत लेने वालों की काफी भीड़ लगी रही. बासुकिनाथ क्षेत्र शिवरात्रि को लेकर शिव के गीतों से क्षेत्र गूंज रहा है. जरमुंडी बाजार स्थित दानीनाथ मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य शिवालयों में लाउडस्पीकर लगाकर भगवन शिव के गीत बजाए जा रहे हैं. इससे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है.