रानीश्वर. क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र होटवार रांची से उपलब्ध कराये गये सैंपल के आईसीएआर भोपाल में जांचोपरांत सैंपल में एच 5 एन 1 एवेन इनफ्लूजा की पुष्टि हुई है. फलस्वरूप जिले में विशेष सतर्कता बरतने व निगरानी करने हेतु जिला व प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम गठित किया गया है. जिला स्तर पर एक तथा सभी प्रखंडों में अलग-अलग टीम का गठन किया गया है. टीम द्वारा सैंपल कलेक्शन किया जायेगा. जिलास्तरीय टीम में डाॅ अवध कुमार झा, डॉ विवेकानंद मंडल, डॉ माइकल सोरेन, संजय कुमार वर्मा व सेराजुल हसन को शामिल किया गया है. वहीं रानीश्वर प्रखंड के लिए डॉ माइकिल सोरेन, डॉ विवेकानंद मंडल तथा मुन्ना मुर्मू को टीम में शामिल किया गया है. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ माइकल सोरेन ने बताया कि गठित टीम के माध्यम से बर्ड फ्लू हेतु जांच के लिए सैंपल संग्रह किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है