रानीश्वर. दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में वोट मांगने के लिए बुधवार को रघुनाथपुर फुटबॉल मैदान में भाजपा की जनसभा आयोजित की गयी. जनसभा में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े पहुंची थी. श्रीमती रजवाड़े ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में वोट मांगा. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में देश की दिशा व दशा बदली है. श्री मोदी नये सोच व दिशा के साथ युवाओं, महिलाओं, किसानों सभी के लिए काम किया है. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीताने की अपील की. कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने लंबे समय तक देश में राज किया पर जनता की क्या आवश्यकता है इसके बारे में नहीं सोचा. मोदी जी ने सबसे पहले महिलाओं के लिए शौचालय बनवाया तथा रसोई गैस उपलब्ध कराया. महिलाओं के लिए जनधन योजना के तहत बैंक में खाता खुलवाया. कहा कि मोदी अपने लिए नहीं हम सबके लिए चिंता करते हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विकसित राष्ट्र बनाना है तो मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. कहा कि देश के अंदर अभी भी बहुत सारे समस्याएं है. इसलिए 400 पार का नारा दिया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार के विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं को गिनायीं. जनसभा को डाॅ अंजुला मुर्मू, परितोष सोरेन, रघुनाथ दत्त, निताई भांडारी, बिमान सिंह आदि ने भी संबोधित किया. दरअसल, इस सभा में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के आने का कार्यक्रम था पर अपरिहार्य कारणों से वह नहीं पहुंच सके. मौके पर धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, प्रकाश पांडेय, महावीर मोदी, जवाहर मिश्रा, गायत्री जायसवाल, कार्तिक घोष, आल्पना घोष, साटु बागती, श्याम राय आदि के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है