28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : मसलिया में प्रखंडस्तरीय रोजगार मेला छह दिसंबर को

मसलिया रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना के तहत बांसबोना पानी टंकी से जामजुड़ी तांतलोई गांव होते हुए टोंगरा की ओर सिंचाई जलापूर्ति के लिए खेतों में गड्ढा खोद कर पाइप बिछाया जा रहा है. पाइप बिछाने से किसानों में रोष है.

मसलिया प्रखंड कार्यलय प्रांगण में छह सितंबर को प्रखंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन होगा. 5 वीं से स्नातक कक्षा तक के रोजगार के इच्छुक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा. आयोजन में आइएसएस फैसिलिटी सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड एवं आईएसएस, एसडीबी सिक्योरिटी सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल है. इन कंपनियों में हाउसकीपिंग व सुरक्षाकर्मी पद के लिए 18 से 35 उम्र सीमा के युवा आवेदन कर सकते हैं. इसकी जानकारी जेएसएलपीएस के बीपीएम नवीन कुमार श्रीवास्तव ने दी.


खेतों से होकर पाइप बिछाने से किसानों में रोष

दुमका के बिलकांदी पंचायत के जामजुड़ी तांतलोई गांव में ग्राम सभा किये बिना खेतों में गड्ढा खोद कर जलापूर्ति का पाइप बिछाने से किसानों में रोष है. मसलिया रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना के तहत बांसबोना पानी टंकी से जामजुड़ी तांतलोई गांव होते हुए टोंगरा की ओर सिंचाई जलापूर्ति के लिए खेतों में गड्ढा खोद कर पाइप बिछाया जा रहा है. जिससे जहां तहां किसानों का खेतों पर गड्ढा खोद दिया गया है. किसान लालबाबू राणा, गोपाल हेंब्रम, रुपलाल हेंब्रम, जोगेश्वर हेंब्रम, मैनेजर हेंब्रम म्ब्रम आदि ने बताया कि कंपनी की ओर से हमलोगों के खेतों में गड्ढा खोद कर पाइप बिछाया जा रहा है. पर सके लिए ग्राम सभा भी नहीं किया गया है और हम लोगों को इसकी जानकारी भी पहले नहीं दी गयी है.

Also Read: दुमका : विधायक बसंत सोरेन ने नगर व मसलिया थाने के नवनिर्मित भवन का किया उदघाटन, पुलिस को दी ये सलाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें