23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के धक्के से मवेशी व्यापारी की मौत

दुमका-सिउड़ी मार्ग में सादीपुर गांव के पास हादसा

रानीश्वर. दुमका-सिउड़ी मार्ग में थाना क्षेत्र के सादीपुर गांव के चकेरदाना थान के समीप शुक्रवार की देर शाम बाइक के धक्के से मवेशी व्यापारी की मौत हो गयी है. मृतक का नाम अब्दुल हालिम (47) था. वह इसी थाना क्षेत्र के डुमरा गांव का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार वह दुमका हटिया से मवेशी खरीद कर पैदल लौट रहा था. इसी क्रम में सादीपुर के चकेरदाना थान के समीप बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार देने से अब्दुल हालिम सड़क पर माथे के बल पर गिर जाने से लहुलूहान हो गया. सूचना मिलने पर रानीश्वर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां डाॅ आजाद शेखर पंडित ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि धक्का मारनेवाला बाइक सवार भी पकड़ाया है, जो पुलिस के कब्जे में है.अब्दुल हालिम के साथ अन्य व्यापारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद गांव वाले को दिये जाने पर गांव से भी ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें