दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दुमका जिले के कमारदुधानी स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में दुमका, देवघर और जामताड़ा जिले के 25385 लाभुकों के बीच अबुआ आवास का स्वीकृति पत्र वितरण किया और इसके निर्माण के लिए प्रथम किस्त जारी की. इसमें दुमका के 9827, जामताड़ा के 5711 और देवघर के 9847 लाभुक शामिल थे, जिनके बीच कुल 76 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गयी. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत 20 लाख लोगों को घर देना है. वर्ष 2027 तक सभी जरूरतमंदों को अबुआ आवास के तहत पक्का मकान मिल जायेगा.
फंड रोककर झारखंडियों के साथ धोखा
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि बेघरों के लिए एक योजना पीएम आवास योजना भी थी, लेकिन जब चार साल पहले झारखंड में हेमंत सरकार बनी तब से केंद्र सरकार ने इसका फंड रोक दिया, ऐसे में राज्य सरकार ने यह फैसला लिया कि अब झारखंड की सरकार राज्य के गरीबों को, जरूरतमंदों को सरकार तीन कमरे वाला अबुआ आवास देगी, जिसकी राशि पीएम आवास के एक लाख तीस हजार से ज्यादा दो लाख होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने कहा था कि वह सभी जरूरतमंद को 2022 तक आवास देगी, लेकिन चार साल से केंद्रांश बंद कर झारखंडियों के साथ धोखा किया गया.
Also Read: झारखंड: सीएम चंपाई सोरेन आज पलामू में, सिंचाई योजना का करेंगे शिलान्यास
उम्मीदों पर उतरेंगे खरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने गुरुजी शिबू सोरेन से समाज सेवा करना सीखा है, जिस तरह पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोना काल से उबरने के बाद जनता से जुड़े कार्यों को जमीन पर उतारा और उनकी कई योजना पाइपलाइन में है, उसी अनुरूप सारी आकांक्षाओं को यह हेमंत सरकार पार्ट-2 पूरा करेगी. प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि आपकी अपेक्षा पर हम खरे उतरेंगे. उम्मीद और भरोसे को कमजोर नहीं होने देंगे.
राजनीतिक साजिश में विपक्षी नाकाम, तो हेमंत सोरेन को भेजा जेल
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता ने तो हेमंत सोरेन को पांच साल राज्य चलाने का जनादेश दिया था, पर विपक्षी राजनीतिक साजिश में नाकाम हुए तो चार साल में ही साजिश कर केंद्रीय जांच एजेंसी को उनके पीछे लगा दिया और जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि दरअसल हेमंत सोरेन जनता से जुड़े इतने काम कर रहे थे कि भाजपा के पेट में दर्द होने लगा था. उन्हें लगने लगा कि अब तो वे मुद्दा विहीन हो गए हैं. अगर वह गांव-शहर में जायेंगे तो बोलने के लिए उनके पास कुछ नहीं रह गया है. इसी को देखते हुए हेमंत सोरेन पर उन्होंने बेवजह जांच करानी शुरू की और अंततः उन्हें जेल भेज दिया. हेमंत सोरेन के द्वारा शुरू किया गया विकास का यह सफर रुकने वाला नहीं है. हम राज्य की जनता से यह वादा करते हैं कि विकास कार्य पूर्ण की भांति चलता रहेगा.
भाजपा ने खनिज संपदा को लूटा
सीएम चंपाई सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य निर्माण के बाद 18 वर्षों तक उन्हीं का शासन रहा. भाजपा ने मुंबई, गुजरात, महाराष्ट्र के लोगों के माध्यम से इस राज्य की खनिज संपदा को लूटने का काम किया है. यहां के लोग आज भी गरीब हैं. उनकी कोशिश है कि खनन उद्योग में स्थानीय लोगों को रोजगार सुनिश्चित हो. कार्यक्रम को मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राजमहल सांसद विजय हांसदा, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, जामा विधायक सीता सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर, दुमका जिप अध्यक्ष जॉयस बेसरा आदि मौजूद थे.