प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कारुडीह के निवासी दिलीप कुमार पाल पर मंगलवार सुबह उनके पड़ोसी ने सिर पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में बेटे सोनू कुमार पाल और परिवार के अन्य सदस्यों ने युवक दिलीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर पहुंचाया. डॉ पंचम लाल ने बताया कि घायल युवक के सिर पर गहरा जख्म है. चोट काफी से गंभीर स्थिति है, जिस वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर किया गया है. दिलीप कुमार पाल के द्वारा जानलेवा हमला करने के मामले को लेकर गोपीकांदर थाने में मुख्य आरोपी सुधीर पाल, बड़े भाई मधुसूदन पाल व उसके बेटे अभिषेक पाल पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घायल दिलीप कुमार पाल ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे वह खेत से आये. इस दौरान देखा कि उनके घर के सामने बाउंड्री के बगल में नाली को बंद करने के लिए मिट्टी गिरायी गयी थी. पड़ोसियों के द्वारा मिट्टी को हटाया जा रहा था. उनके द्वारा मना करने पर पड़ोसी सुधीर पाल, उनका बेटा अभिषेक पाल और मधुसूदन पाल ने उनपर कुदाल से प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. वहीं दिलीप पाल के बेटे सोनू पाल ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से हमलोगों के बीच में जमीन संबंधी विवाद चल रहा है. दो तीन बार बैठक के माध्यम से समझौता कराया गया. पर सुधीर पाल के घर के सदस्यों द्वारा आए दिन जान से मारने की धमकी दी जाती रही थी. गोपीकांदर थाना के सब इंस्पेक्टर धर्मल मांझी पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है