15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर हुई चर्चा, प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड तय

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कुलपति सभागार में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्षों, दीक्षांत समारोह के आयोजन समिति के सदस्यों व विभिन्न उप समितियों के समन्वयकों की बैठक हुई

उपसमितियां अपने कार्यों को निर्धारित समय पर करे पूरा : कुलपति संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कुलपति सभागार में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्षों, दीक्षांत समारोह के आयोजन समिति के सदस्यों व विभिन्न उप समितियों के समन्वयकों की बैठक हईु. इसमें कुलपति ने विभिन्न समिति स्तर पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा समिति के समन्वयकों को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. बता दें कि आठवां दीक्षांत समारोह 24 सितंबर को होनेवाला है. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय ने विभिन्न उप समितियों का गठन किया है. बैठक में सभी उप समितियों के समन्वयकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर पर समिति के अन्य सदस्यों के साथ जल्द बैठक कर आवंटित कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें. बैठक में दीक्षांत समारोह के लिए पोशाक का भी निर्धारण किया गया. दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले पुरुष प्रतिभागियों के लिए कुर्ता, पायजामा, साफा और पगड़ी तथा महिला प्रतिभागियों के लिए साड़ी, साफा और पगड़ी तय की गई. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए अब तक 74 शोधार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है तथा उन्हें उपाधि दी जाएगी तथा विभिन्न परीक्षाओं के कुल 63 टॉपर्स विद्यार्थियों को मेडल दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि तक संख्या में परिवर्तन हो सकता है. बैठक में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ जयेंद्र यादव, प्रॉक्टर डॉ राजीव कुमार, सीसीडीसी डॉ अब्दुस सत्तार, वित्त पदाधिकारी डॉ बिजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह, डॉ डीके मिश्रा, डॉ सुजीत सोरेन, डॉ अजय सिन्हा, डॉ राजेश कुमार यादव, डॉ. इंद्रनील मंडल, डॉ. पीपी सिंह, डॉ. डीएन गोराया, डॉ. टीपी सिंह, डॉ. संजय कुमार सिन्हा, डॉ. बिनय कुमार सिन्हा, डॉ. अनिल कुमार वर्मा, डॉ. नीलेश कुमार, डॉ. संजीव सिन्हा, डॉ. कलानंद ठाकुर, डॉ. सुशील टुडू, डॉ संतोष शील, डॉ शम्स तबरेज खान, स्वेता मरांडी, प्रो आरकेएस चौधरी, अमिता कुमारी, डॉ सैमुअल किस्कू, डॉ शर्मिला सोरेन, डॉ राजेश प्रसाद, सीमा कुमारी, डॉ राजीव केरकेट्टा, डॉ रीना कुमारी, दीपक कुमार, मनीष, कुंदन, भोला आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें