26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता दिवस के रूप में मनी डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती

वरिष्ठ अधिवक्ताओं व बच्चों को किया गया सम्मानित

प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर जिला अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ता दिवस के रूप में मनायी. समारोह की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद एवं सचिव राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सर्वप्रथम अधिवक्ताओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर संघ ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को शॉल ओढ़ा कर व माला पहनाकर सम्मानित किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाले प्रतिभागी बच्चों को पेन एवं मेडल देकर सम्मानित किया. सम्मानित होनेवाले बच्चों ने देशभक्ति गाना देश रंगीला में प्रेरणा प्रभा, संविधान निर्माता डॉ भीम राव डॉबेडकर के संविधान पर प्रस्तुति दीपिका प्रभा एवं स्वागत गान अनुपमा प्रभा ने प्रस्तुत किया. बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से अधिवक्ता मंत्रमुग्ध हो गये. समारोह में बेहतर प्रस्तुति करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संघ अध्यक्ष श्री प्रसाद ने अधिवक्ताओं के समाज के प्रति दायित्व व कर्तव्याें को उल्लेखित किया. उन्होंने कहा कि लोगों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं का अहम भूमिका होती है. इस अवसर पर संघ के महासचिव राकेश कुमार ने लोगों को सुलभ एवं सस्ता न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं को महत्वपूर्ण कड़ी बताया. उन्होंने अधिवक्ताओं को सामाजिक दायित्वों का बोध कराते हुए उन्हें समाज के प्रति अग्रणी भूमिका निभाने को प्रेरित किया. इस अवसर पर उपेंद्र बिहारी लाल, आर प्रसाद, प्रदीप कुमार सिन्हा, महादेव मंडल, बलराम कुमार, शैलेंद्र नारायण, मुस्लिम अंसारी, शमीम अंसारी, सत्यनारायण भगत आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष बिमलेंदु कुमार, संयुक्त सचिव सोमनाथ दे, राघवेंद्र पांडेय, केवश मंडल, विद्यापति झा, मिताली चटर्जी, नेहा पांडेय, शर्मिला सिन्हा, ज्योति कुमारी, रानी कुमारी, मिलू रजक, प्रीति कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें