बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला 2024 में बेहतर व्यवस्था बहाल करने के उद्देश्य उपायुक्त के निर्देशानुसार मंगलवार को बासुकिनाथ में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नपं प्रशासक अजमल हुसैन की उपस्थिति में जेसीबी मशीन एवं भारी संख्या में सशस्त्र बल द्वारा सघन रूप से बासुकिनाथ के मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया. नपं प्रशासक अजमल हुसैन के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में बुलडोजर से मेला क्षेत्र अंतर्गत बासुकिनाथ मंदिर मुख्य मार्ग, शिवगंगा रोड, नागनाथ चौक, नगर पंचायत बायपास रोड, संस्कार मंडप रोड, समर्पण रोड, नगर पंचायत कार्यालय रोड, कार पड़ाव मार्ग आदि जगह पर संपूर्ण मेला क्षेत्र से सड़क पर लगी दुकानों, फुटकर दुकान और नाला अतिक्रमण कर बनाए गयी दुकानों को बल पूर्वक हटाया गया. श्रद्धालुओं को हर संभव बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने व सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने के उद्देश्य अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाई की गयी. इस दौरान शिवगंगा गली, मंदिर के आसपास, नागनाथ चौक सहित अन्य इलाके में अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे दुकानों के बाहर प्लास्टिक छावनी, डिस्प्ले बोर्ड, काउंटर को हटाया गया. आसपास दुकान लगाने वालों को श्रद्धालुओं व आमजनों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, विशेष निगरानी, दल लेती रहेगी अतिक्रमण का जायजा अतिक्रमण मुक्त अभियान की कार्रवाई पूरी होने के बाद फिर से दुकान लगाने का सिलसिला शुरु हो जाता है. इस पर पूरी तरह से लगाम लगाने व अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर विशेष निगरानी टीम का गठन किया जाएगा. यह टीम लगातार इस क्षेत्र में भ्रमण कर अतिक्रमण का जायजा लेगी. कहीं भी अतिक्रमण कर लिए जाने पर तुरंत इसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी. दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई. नपं प्रशासक ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. किसी भी हालत में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो दुकानदार अतिक्रमण हटाने के बाद भी पुनः उसी जगह पर अगर दुकान लगाएंगे तो उसकी सामग्री को जप्त कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मौके पर सहायक अभियंता शैलेश कुमार सिंह, नपं कर्मी, अंचल कर्मी एवं भारी संख्या में सशस्त्र बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है