दुमका नगर/जामा. दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के महारो ओवर ब्रिज के पास रविवार को ट्रेलर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. बाइक सवार दो युवक तथा ट्रेलर का चालक जख्मी हो गये. बाइक को चपेट में लेने के बाद चालक द्वारा संतुलन खो देने से ट्रेलर ओवर ब्रिज से टकरा गयी, जिससे चालक ट्रेलर के केबिन में बुरी तरह फंस गया. जामा पुलिस की सहायता से चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया. सभी घायलों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. जहां गंभीर रूप से घायल युवक को मृत घोषित कर दिया गया. चालक समेत अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजेएमसीएच में भर्ती कर लिया गया है. मृतक नयन कुमार पाल(25) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुखराली गांव का रहनेवाला था. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. घायलों में मृतक का चचेरा भाई चयन कुमार पाल(18) और सिलठा बी गांव के रवि उर्फ मिथुन कुमार शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल ट्रेलर चालक की पहचान अबतक नहीं हो पायी है. परिजनों ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार होकर जामा थाना क्षेत्र के तपसी गांव मामा घर नाग पूजा में गये थे. रविवार को तीनों वापस घर लौट रहे थे. महारो ओवर ब्रिज के पास भागलपुर की ओर से आ रही ट्रेलर ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे तीन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गये. तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने तीनों को चपेट में ले लिया. हादसे में नयन और चयन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीसरे युवक को हल्की चोट लगी. हादसे के बाद भागने के क्रम में चालक द्वारा संतुलन खो देने से ट्रेलर ओवरब्रिज से टकरा गया, जिससे चालक केबिन में बुरी तरह फंसकर जख्मी हो गया. जामा पुलिस की सहायता से काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को बाहर निकालकर पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल चालक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. चालक की हालत नाजुक बनी हुई.
एक मई को हुई थी नयन की शादी
एक मई नयन की शादी हुई थी. हादसे के बाद परिजनों के उपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. सड़क हादसे में मौत के बाद शव को पीजेएमसीएच लाया गया. हादसे की खबर सुनकर परिजनों की भीड़ पीजेएमसीएच में उमड़ पड़ी. नवविवाहिता समेत परिजनों के चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. सड़क से आने जाने वालों की भीड़ अस्पताल में लग गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है