सरैयाहाट. बीडीओ महेश्वरी यादव ने शनिवार को कोरदाहा पंचायत का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. ढोलपहाड़, हरलाटांड व धोबरना गांव में संचालित डोभा सिंचाई कूप और अबुआ आवास योजना की जांच कर कई तरह के निर्देश दिया गया. बरसात गिरने से पूर्व जमीन लेबल तक ईंट जोड़ने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही अबुआ आवास योजना के लाभुक जिनको प्रथम किश्त मिल गया है. वैसे लाभुकों का सेकेंड किश्त जारी करने के लिए जियो टैग करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया. कई योजनाओं में बोर्ड नहीं रहने पर रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगाते हुए दो दिनों के अंदर बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया गया. योजना निरीक्षण के उपरांत पंचायत भवन में अभिलेख का निरीक्षण किया गया. मॉक पर बीपीओ कन्हैया कुमार झा, सहायक अभियंता गुंजन कुमार, मुखिया पलटन पुजहर सहित रोजगार सेवक पंचायत सचिव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है