दुमका. लायंस क्लब दुमका की ओर से रामपुर चौक पर आने-जाने वाले राहगीरों, साइिकल, मोटरसाइकिल, टोटो, ऑटो, कार, बस एवं ट्रक को रोककर सभी यात्रियों को फलदार पौधा दिया और उनसे आग्रह किया कि वे इसे खाली जगहों पर जरूर लगायें. सही रूप से देखभाल करें तथा अन्य लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें. क्लब के सदस्यों द्वारा रामपुर चौक के आसपास के गांव में खुद भी पौधरोपण किया गया. आम, लीची, कटहल, पाम, अशोक, पीपल एवं नीम के लगभग 330 पेड़ लगाये व बांटे गये. क्लब द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर किया जायेगा. क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ शमीम अंसारी ने कहा सभी व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे एवं धरती हरा भरा रहे. क्लब के जन-संपर्क पदाधिकारी लायन रमण कुमार वर्मा ने कि पर्यावरण हमारे जीवन के लिए एक अहम घटक है. बेहतरीन जीवन यापन के लिए हमें पर्यावरण का संरक्षण करना बेहद जरूरी है. कहा विकास होना चाहिए लेकिन विनाश की शर्तों पर नहीं. लायन मनोज कुमार घोष ने कहा आदर्श नागरिक होने के नाते हम सब का पहला कर्तव्य कि हम पर्यावरण के महत्व को समझें और उन्हें दूषित और नष्ट होने से बचाएं. लायन अखिलेश कुमार सिन्हा व अमिता रक्षित ने बताया पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वायु की गुणवत्ता में सुधार करते हैं. ये मनुष्यों और अन्य प्राणियों के लिए आवश्यक हैं. मौके पर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, राकेश सिंघानिया, नीरज कोठरीवाल, सुनील कुमार साहा, चंदन कुमार साह, सतीश कुमार, अमूल्य पाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है