दुमका. बाबा बासुकिनाथ की नगरी से सटे दुमका और बाबा अजगैबीनाथ के शहर भागलपुर अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ने जा रहे हैं. भागलपुर और दुमका के बीच पहली बार शुक्रवार को देश की सबसे अत्याधुनिक और सुविधा संपन्न वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ी. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के बीच चलेगी, जिसका ठहराव अपने जिले में हंसडीहा व दुमका स्टेशन पर भी होगा. शुक्रवार को इस ट्रेन का ट्रायल रन किया गया. इसके तहत यह ट्रेन भागलपुर से चली और दुमका स्टेशन पर पहुंची. इसके बाद यह ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हो गयी. डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को वंदे भारत का ट्रायल रन किया गया है और 15 सितंबर को इसका उदघाटन किया जायेगा. इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव (EC) और नार्मल चेयरकार (CC) होंगे. उन्होंने जानकारी दी कि मालदा डिविजन में इस ट्रेन के चार स्टोपेज होंगे- बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा व नोनीहाट, जबकि आसनसोल डिविजन में दुमका रेलवे स्टेशन में इसका एकमात्र पड़ाव होगा, दुमका में स्टोपेज के बाद यह ट्रेन रामपुरहाट-बोलपुर होते हुए हावड़ा प्रस्थान कर जाएगी. ——————— भागलपुर-हावड़ा के बीच महज सात स्टोपेज, छह घंटे में पूरा होगा सफर मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे में भागलपुर से हावड़ा की दूरी तय करेगी. इसके बीच कुल सात ही स्टोपेज होंगे. भागलपुर से यह ट्रेन 15.20 बजे खुलेगी, जिसका बाराहाट आगमन 15.45 बजे व प्रस्थान 15.47 बजे होगा. वहीं मंदारहिल आगमन 15.58 बजे व प्रस्थान 16.00 बजे, हंसडीहा आगमन 16.40 बजे व प्रस्थान 16.42 बजे होगा. नोनीहाट में यह ट्रेन 16.57 बजे आयेगी और 16.59 बजे प्रस्थान करेगी. दुमका आगमन 17.18 बजे होगा और दो मिनट के स्टोपेज के बाद 17.20 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन एक घंटे से भी कम समय में रामपुरहाट पहुंचा देगी. रामपुरहाट में यह ट्रेन 18.13 बजे पहुंचेगी, जबकि बोलपुर शांतिनिकेतन 18.51 बजे तथा हावड़ा रात 21.20 बजे पहुंचा देगी़. ————————– भागलपुर से हावड़ा- 22310 भागलपुर से प्रस्थान-15.20 बाराहाट-आगमन-15.45-प्रस्थान-15.47 मंदारहिल-आगमन-15.58-प्रस्थान-16.00 हंसडीहा-आगमन-16.40-प्रस्थान-16.42 नोनीहाट-आगमन-16.57-प्रस्थान-16.59 दुमका-आगमन-17.18-प्रस्थान-17.20 रामपुरहाट-आगमन-18.13-प्रस्थान-18.15 बोलपुर शांतिनिकेतन-आगमन-18.51-प्रस्थान-18.53 हावड़ा-आगमन-21.20 ————————– हावड़ा से भागलपुर 22309 हावड़ा से प्रस्थान- बोलपुर शांतिनिकेतन-आगमन-09.27-प्रस्थान-09.29 रामपुरहाट-आगमन-10.23-प्रस्थान-10.25 दुमका-आगमन-11.23-प्रस्थान-11.25 नोनीहाट-आगमन-11.47-प्रस्थान-11.49 हंसडीहा-आगमन-12.05-प्रस्थान-12.07 मंदारहिल-आगमन-12.27-प्रस्थान-12.29 बाराहाट-आगमन-12.43-प्रस्थान-12.45 भागलपुर-आगमन-14.05 ————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है