15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dumka Vidhan Sabha: हेमंत सोरेन ने दुमका में लोइस मरांडी से लिया था हार का बदला

Dumka Vidhan Sabha: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार की महिला मंत्री लोइस मरांडी को दुमका में पराजित कर हार का बदला लिया.

Dumka Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित झारखंड का दुमका विधानसभा क्षेत्र दुमका (एसटी) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. राज्य झारखंड के गठन के बाद दुमका जिले को विभाजित किया गया. जमताड़ा सब-डिवीजन को अलग जिला के रूप में अपग्रेड किया गया. वर्ष 2019 में हुए विधानसभा के चुनाव में दुमका (एसटी) सीट पर जीत दर्ज कर हेमंत सोरेन ने लोइस मरांडी से वर्ष 2014 में मिली हार का बदला ले लिया. हालांकि, बाद में उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया था.

Jharkhand Assembly Election 2024 Photo
Dumka vidhan sabha: हेमंत सोरेन ने दुमका में लोइस मरांडी से लिया था हार का बदला 5

2019 में दुमका विधानसभा सीट पर जीते हेमंत सोरेन

दुमका विधानसभा सीट पर वर्ष 2019 के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मुकाबला हुआ. झामुमो के उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने 81007 (48.86 प्रतिशत) वोट हासिल कर चुनाव जीता. भाजपा की उम्मीदवार लोइस मरांडी को 67819 (40.91 प्रतिशत) वोट मिले. भाजपा की महिला प्रत्याशी और तत्कालीन मंत्री लोइस मरांडी दूसरे स्थान पर रहीं. इस विधानसभा सीट पर कुल 246984 मतदाता थे. इसमें से 165779 यानी 67.12 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया था.

Dumka Vidhan Sabha Jharkhand Assembly Election
Dumka vidhan sabha: हेमंत सोरेन ने दुमका में लोइस मरांडी से लिया था हार का बदला 6

2014 में लोइस मरांडी ने हेमंत सोरेन को हराया

वर्ष 2014 के झारखंड विधासभा चुनाव में दुमका (एसटी) विधानसभा सीट पर कुल 225642 मतदाता थे. इसमें 156222 (69.23 प्रतिशत) ने मतदान किया. भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी लोइस मरांडी ने 69760 (44.65 प्रतिशत) वोट हासिल की और वह चुनाव जीत गईं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले शिबू सोरेन के मंझले बेटे हेमंत सोरेन चुनाव हार गए. उन्हें 64846 (41.51 प्रतिशत) वोट मिले. वह दूसरे स्थान पर रहे थे.

Dumka Assembly Election Dr Lois Marandi Jharkhand Assembly Election 2024 1 1
Dumka vidhan sabha: हेमंत सोरेन ने दुमका में लोइस मरांडी से लिया था हार का बदला 7

2009 में दुमका में हेमंत सोरेन से हार गईं लोइस मरांडी

वर्ष 2009 में दुमका विधानसभा सीट पर झामुमो के हेमंत सोरेन ने जीत दर्ज की. उन्हें 35129 (30.98 प्रतिशत) वोट मिले. उनका मुकाबला भाजपा की महिला नेता लोइस मरांडी से था. लोइस को इस साल कुल 32460 (28.63 प्रतिशत) वोट मिले थे. वह दूसरे नंबर पर रहीं. इस विधानसभा सीट पर कुल 194533 मतदाता थे. इसमें 113376 (58.28 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Dumka Vidhan Sabha Stephen Marandi Jharkhand Assembly Election
Dumka vidhan sabha: हेमंत सोरेन ने दुमका में लोइस मरांडी से लिया था हार का बदला 8

2005 में स्टीफन मरांडी और मोहरील मुर्मू के बीच हुआ मुकाबला

झारखंड राज्य के गठन के बाद हुए पहले झारखंड विधानसभा चुनाव में दुमका (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार स्टीफन मरांडी की टक्कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मोहरील मुर्मू से थी. स्टीफन मरांडी को 41340 वोट मिले. वह 5347 वोट से जीत गए. भाजपा के मोहरील मुर्मू को 35993 वोट मिले. वह दूसरे स्थान पर रहे. वर्ष 2005 के दुमका विधानसभा चुनाव में कुल 106953 लोगों ने मतदान किया था.

Also Read

झारखंड के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए जाना पड़ता है बंगाल, जाने क्या हैं चुनावी मुद्दे

Jharkhand Assembly Election: चक्रधरपुर में झामुमो-भाजपा की होती रही है भिड़ंत, जिला बनाने की मांग मुख्य मुद्दा

झामुमो का अभेद्य किला है बरहेट, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं यहां से विधायक

घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन

Jharkhand: सिमरिया एससी सीट पर 4 बार जीती भाजपा, विस्थापन और सिंचाई आज भी बड़ी समस्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें