बासुकिनाथ. कांग्रेस पार्टी के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के बैनर तले जरमुंडी प्रखंड की कुशमाहा पंचायत अंतर्गत ग्राम खरसुंडी से इस ग्राम स्वराज यात्रा का शुभारंभ किया गया. इस यात्रा में मुख्य रूप से ग्राम स्वराज पर ग्रामीणों से बातचीत की गयी. ग्राम स्वराज यात्रा के शुभारंभ पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कुणाल बनर्जी, झारखंड प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक सुनीत शर्मा, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के अंजनी एवं ग्राम स्वराज संवाद यात्रा के मुख्य यात्री डॉ अमित झा उपस्थित रहे. डॉ अमित झा ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य पंचायती राज प्रावधान को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है. आज प्रखंड व जिले के जन प्रतिनिधियों को भी पंचायती राज के तहत सहूलियत नहीं मिल रही है. हर घर को इस प्रावधान से अवगत कराना ही इस यात्रा का मूल उद्देश्य है. इस यात्रा में दिलीप मरांडी, सीताराम मंडल, संतोष सोरेन, कालेश्वर रजक, बंटी मिश्रा, दुर्योधन राय, आशीष, गुड्डू राय, नारु मिर्धा, कांग्रेस राय, संजीव यादव, सुरेंद्र सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है