18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस की टक्कर से गुहियाजोरी स्कूल का छात्र घायल, चार घंटे जाम

बस मालिक के इलाज कराने के आश्वासन पर जाम हुआ समाप्त, भाग रही बस को पुलिस ने पकड़ा, चालक फरार

जामा. दुमका-पाकुड़ मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के कुकुरतोपा गांव के पास शनिवार को किंग खान नामक स्टार बस की चपेट में आने से 12 साल का समीर सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया. वह गुहियाजोरी विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र है. ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है, जबकि चालक भागने में सफल रहा. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने दुमका-पाकुड़ मार्ग को चार घंटे के लिए जाम कर दिया. जामा थाना ने बस मालिक से इलाज का खर्च दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. कुकुरतोपा गांव का समीर घर से सामान लेने के लिए चौक आया था. वह सामान लेने के बाद दुकान के किनारे खड़ा था, तभी काठीकुंड की ओर से आ रही किंग खान नामक बस ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर से समीर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद बस दुमका की ओर भागने लगी. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बस जब्त किया. हादसे से नाराज लोगों ने बांस बल्ली डालकर दुमका पाकुड़ पथ को जाम कर दिया. चंद मिनट में बड़ी संख्या में और भी सड़क पर उतर आए. लोगों की मांग थी कि बस का चालक किशोर का सारा इलाज कराए और कुछ सहायता राशि दें. सूचना पर जामा थाना प्रभारी अजीत यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की. उन्होंने पुलिस से कहा कि जाम तभी समाप्त होगा, जब तक बस का मालिक इलाज का सारा खर्च करना स्वीकार नहीं करता है. थाना प्रभारी ने बस के मालिक से बात की. मालिक ने आश्वासन दिया कि वह घायल के इलाज में जितना भी खर्च आएगा, वहन करेगा. इसके अलावा परिवार को भी कुछ राहत राशि देगा. इसके इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें