16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपीकांदर में देर रात पोकलेन ऑपरेटर के साथ बदमाशों ने की मारपीट

रात 9:30 बजे के लगभग सभी कर्मी खाना खाने के बाद बर्तन साफ करने के लिए रूम से बाहर आये थे

गोपीकांदर. थाना क्षेत्र की मूसना पंचायत भवन के समीप बीती रात बदमाशों ने पत्थर खदान मां काली स्टोन के ऑफिस में वहां के कर्मी इब्राहिम मियां पर हमला कर दिया, जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गये. घायल इब्राहिम मियां ने बताया कि रात 9:30 बजे के लगभग सभी कर्मी खाना खाने के बाद बर्तन साफ करने के लिए रूम से बाहर आये थे. इसी दौरान छह युवक ऑफिस के सामने में आकर गाली गलौज करने लगे. जिसमें दो लोग रूम में आए और एक ने उसपर हमला कर दिया. जिससे उसके सिर और चेहरे पर काफी चोटें आई. जब तक अन्य कर्मियों को पता चला और सभी आनन फानन में बचाव के लिए आगे बढ़े, 6 अपराधी युवक घटनास्थल से भागने में सफल रहे. इन सारी घटना की सूचना रात में ही पुलिस को दी गयी. पुलिस ने रात में ही घटनास्थल पर जाकर पीड़ित एवं ऑफिस के कर्मियों से सारी घटना के बारे में पूछताछ की तथा घायल इब्राहिम मियां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर लाकर प्राथमिक उपचार कराया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर नाक के अंदर गंभीर चोट को देखते हुए उन्हें फूलो झानो मेडिकल काॅलेज अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. मंगलवार को इब्राहिम मियां द्वारा थाने में लिखित प्राथमिक की दर्ज कराई गयी है. वहीं, पुलिस पूरी जांच में जुट गयी है. घायल युवक मां काली स्टोन में बीते तीन महीनों से पोकलेन ऑपरेटर का कार्य कर रहा है और मूल रूप से पश्चिम बंगाल के सिउड़ी बाजार का निवासी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें