मसलिया. थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों में सड़क हादसों में तीन लोग चोटिल होने का मामला सामने आया है. सड़क दुर्घटना का कारण बिना सुरक्षा संकेत के सड़क निर्माण कार्य करने से हो रहा है. बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुर्घटना संभावित क्षेत्र लिपिडंगाल में बिना सुरक्षा संकेत के निर्माण कार्य किए जाने पर एक कार असंतुलित होकर एक पेड़ में जा टकराई, जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. कार चालक सह मालिक आरके प्रसाद ने बताया कि दुर्गापुर से वे भागलपुर जा रहे थे. अचानक तीखी मोड़ में सड़क पर बिखरे स्टोन चिप्स से कार असंतुलित हो गयी और वे दुर्घटना का शिकार हो गए. इस दुर्घटना में आरके प्रसाद के पत्नी को हल्की सी चोट लगी है. वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है.कार में आरके प्रसाद के अलावा उनकी पत्नी व पुत्री सवार थे. वह परिवार संग भागलपुर छठ महापर्व देखने के लिए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि सड़क जीर्णोद्धार के दौरान जहां तहां खुदाई की गई है. खुदाई के बाद गड्ढे में मेटल ठीक से भरा नही गया है,जिससे गाड़ी असंतुलित हो गयी और एक पेड़ में जा टकराई. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नही लगी है. दुर्घनाग्रस्त कार को पुलिस थाना ले गयी है. वही बीते शाम छैलापाथर के दो बाइक सवार युवक हाड़ोरायडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप निर्माणाधीन सड़क मेंअसंतुलित होकर गिर गये. जिससे दोनों युवक अरबाज अंसारी व मकी अंसारी का हाथ व पैर में चोट लगी है.चोटिल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में इलाज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है